टीचर ने मासूम को किया बैड टच, विरोध करने पर पीटा

खबर नेशन / Khabar Nation  

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के बैरागढ थानाक्षेत्र स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत् नौ साल की एक मासूम बालिका से छेड़छाड़ के मामले में संज्ञान लिया है। घटना छह फरवरी की है। बच्ची ने परिजनों को बताया कि उसके साथ मारपीट हुई है। परिजनों ने कारण पूछा, तो बच्ची ने बताया कि स्कूल के टीचर धर्मेन्द्र जैन उसे बैड टच किया था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। बच्ची टीचर के डर से स्कूल जाने से भी डर रही थी। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर 15 दिन में प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने पुलिस कमिश्नर से कहा है कि क्रमशः पंजीबद्ध प्रकरण की जानकारी, अनुसंधान में अबतक की गई कार्यवाही, पीड़िता के साथ विशेषज्ञ से कराई गई काउंसिलिंग और उसकी सुरक्षा के साथ आरोपी के विरूद्ध पुलिस एवं विद्यालय स्तर पर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन भी भेजें।

छात्रा को मनचला करता था परेशान, छात्रा ने स्कूल जाना किया बंद

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के शारदा नगर, नारियल खेड़ा निवासी बारहवीं कक्षा में पढ़ रही 17 वर्षीय छात्रा को एक मनचले द्वारा परेशान किये जाने के कारण पीड़िता के डिप्रेशन में चले जाने, घर से निकलना छोड़ देने और साथ ही स्कूल जाना तक छोड़ देने के गंभीर मामले में संज्ञान लिया है। मनचले युवक  ने पीड़िता छात्रा को किसी और से बात करते देखा, तो छात्रा की जमकर भी पिटाई कर दी थी, उसे चोट भी आई पर डर के कारण उसने परिजनों को बताया था कि सीढ़ियों से गिरने के कारण उसके चेहरे पर चोट आई है। बहरहाल, पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

‘खाकी की करतूत‘ पिस्टल की नौंक पर व्यापारी को बनाया बंधक, छीने साढ़े पांच लाख रूपये

मप्र मानव अधिकार आयोग ने भोपाल शहर के कोलार थाने के दो पुलिसकर्मियों और उसके दो साथियों द्वारा पिस्टल की नौंक पर अड़बाजी कर एक कारोबारी को अगवा कर लेने और उससे साढ़े पांच लाख रूपये छीन लेने के मामले में संज्ञान लिया है। कारोबारी ने गृह मंत्री-डीजीपी व पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई, तो पुलिसकर्मियों ने तीन लाख रूपये लौटाकर कारोबारी से शिकायत वापस ले लेने को कहा। दोषी पाये जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ कोलार थाने में मामला भी दर्ज कर लिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयास कर रही है। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

कचरे से आ रही बदबू, रहवासी हो रहे परेशान

मप्र मानव अधिकार आयोग ने नर्मदापुरम शहर के ट्रेंचिंग ग्राउण्ड में कचरे का पहाड़ बन जाने और इस भारी कचरे के ढेर से निकलने वाली बदबू से रहवासियों के परेशान होने के मामले में संज्ञान लिया है। इस इलाके में रह रहे लोगों के अनुसार कचरे की बदबू दूर तक फैलती है। ऐसे में घरों से बाहर निकलने में भी दिक्कत होती है। प्रतिदिन नर्मदापुरम शहर से करीब 40 टन कचरा ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पहुंचता है। कचरा इतना फैल जाता है, कि सड़क ही ट्रेंचिंग ग्राउण्ड बन गई है। वर्तमान में कुछ कचरा पिट की मदद से रिसायकल किया जा रहा है, फिर भी कचरे का पहाड़ कम नहीं हो रहा। मामले में आयोग ने कलेक्टर नर्मदापुरम से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।


लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment