चिकित्सा महासंघ की हड़ताल खत्म...

खबर नेशन / Khabar Nation  

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के साथ चर्चा के बाद चिकित्सा महासंघ की हड़ताल खत्म

महासंघ की मांगों को लेकर बनाई जाएगी हाई पावर समिति

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को चिकित्सा महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चिकित्सकों की हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया गया। मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि महासंघ की मांगों पर विचार करने हेतु हाई पॉवर कमिटी का गठन किया जायेगा।

शासन के साथ चिकित्सा विभागों के प्रतिनिधि भी होंगे समिति का हिस्सा

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि चिकित्सा महासंघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा के दौरान हाई पॉवर समिति के गठन का निर्णय लिया गया है। यह समिति चिकित्सकों की मांगों को लेकर विचार कर सरकार के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सरकार समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार कर समय सीमा में निर्णय लेगी। उन्होंने बताया कि समिति में चिकित्सा महासंघ के तीन प्रतिनिधि भी इस कमेटी में शामिल होंगे। महासंघ में विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व भी है इसीलिए हाई पॉवर समिति में महासंघ में सम्मिलित प्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा।

राज्य सरकार चिकित्सकों की मांग को लेकर संवदेनशील और गम्भीर

मंत्री श्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार संवाद स्थापित कर हर वर्ग के कल्याण और उनके समस्याओं के निराकरण के लिये कार्य करती है।उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की मांगों को लेकर राज्य सरकार संवदेनशीलता और दृढ़ता के साथ विचार कर शीघ्र ही निर्णय लेगी। प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में कहीं कोई दिक्कत नहीं आई है। सभी चिकित्सक काम कर रहे हैं। सभी मरीजों का इलाज निरंतर जारी है।

विकास यात्रा: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने वार्ड 59 के लिये की बड़ी घोषणा

वार्ड 59 में लगेगा विद्युत सब स्टेशनरहवासियों को मिलेंगे स्थाई पट्टे

वार्ड 59 में रहवासियों के बीपीएल कार्डवृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये लगेगा तीन दिवसीय शिविर

मंत्री श्री सारंग ने बुजुर्गों को 15 मिनट में दिलवाया पेंशन योजना का लाभ

भोपाल: चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के नेतृत्व में विकास यात्रा वार्ड 59 में पहुंची। इस दौरान मंत्री श्री सारंग ने रहवासियों को विकास की कई सौगातें दी। श्री सारंग ने वार्ड 59 में करोड़ों की लागत से सीसी सड़क, पक्की नालियों एवं सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य हेतु भूमिपूजन किया। कार्यक्रम के दौरान श्री सारंग ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों में हितलाभ प्रमाण पत्र वितरण किया। विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री सारंग पैदल चलकर अन्ना नगर की सकरी गलियों में पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनकर तत्काल उनका निराकरण भी किया।

वार्ड 59 में लगेगा विद्युत सब स्टेशन, रहवासियों को मिलेंगे स्थाई पट्टे

विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री सारंग ने वार्ड 59 अंतर्गत अन्ना नगर व  विहार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में विद्युत सब स्टेशन लगवाने की घोषणा की। श्री सारंग ने कहा कि क्षेत्रवासियों की बिजली की समस्या को दूर करने के लिये अन्ना नगर में सबस्टेशन की स्थापना की जायेगी साथ ही सभी के घरों में बिजली कनेशन भी लगाये जायेंगे। इसी के साथ श्री सारंग ने अन्ना नगर, बुद्ध विहार, पुराना नगर और सुदामा नगर की झुग्गी बस्तियों में निवासरत नागरिकों को स्थाई रहवासी पट्टे दिये जाने की भी घोषणा की।

अन्ना नगर में लगेगा 3 दिवसीय विशेष शिविर

विकास यात्रा के दौरान मंत्री श्री सारंग अन्ना नगर की सकरी गलियों में पदयात्रा कर जनता से संवाद करने पहुंचे। इस दौरान कई रहवासियों ने गरीबी रेखा राशन कार्ड, संबल कार्ड, वृद्धावस्था एवं दिव्यांग पेंशन से संबंधित समस्याएं मंत्री श्री सारंग के समक्ष रखी। जिसपर मंत्री श्री सारंग ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अन्ना नगर में तीन दिवसीय शिविर लगाने के निर्देश दिये। इस विशेष शिविर में क्षेत्र के नागरिक बीपीएल राशन कार्ड एवं पेंशन के लिये आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकेंगे।

मंत्री श्री सारंग ने बुजुर्गों को 15 मिनट में दिलवाया पेंशन योजना का लाभ

मंत्री श्री सारंग ने विकास यात्रा के दौरान अन्ना नगर रहवासी श्रीमती जुबेदा बी, चैला मुत्तु और मुरू बाई वृद्धावस्था पेंशन ना मिल पाने की समस्या श्री सारंग को बताई। जिसको लेकर श्री सारंग ने तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया। महज 15 मिनट के भीतर ही तीनों पात्र हितग्राहियों का आवेदन स्वीकार हो गया, जिसके बाद अब उन्हें वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो सकेगा। अपने जनप्रतिनिधि की इस सौगात के लिये वृद्धजनों ने श्री सारंग का साधुवाद किया।

वार्ड 59 में करोड़ों की लागत से होंगे विकास कार्य

मंत्री श्री सारंग ने वार्ड 59 अन्ना नगर में करोड़ों की लागत से सीसी सड़क, सामुदायिक भवन का निर्माण, बौद्ध विहार, शिव मंदिर, मद्रासी मंदिर, ओम शक्ति मंदिर जयनगर के जीर्णोद्धार का भूमिपूजन किया। इस दौरान रहवासियों की मांग पर मंत्री श्री सारंग ने क्षेत्र में नाले-नालियों के निर्माण एवं स्ट्रीट लाईट लगवाने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री सारंग ने राष्ट्रीय परिवार सहायता, मुख्यमंत्री संबल 2.0 सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किये। अन्ना नगर निवासी श्रीमती काशी बाई विटोरे, राम चंदर को मुख्यमंत्री संबल 2.0 योजना अंतर्गत 2-2 लाख की अनुग्रह सहायता का चेक प्रदान किया। वहीं अन्ना नगर बी सेक्टर निवासी श्रीमती निर्मला, श्रीमती रंजनी, श्रीमती जय चित्रा, श्रीमती शानू, श्रीमती ललिता मालवीय, श्रीमती कल्पना यादव को राष्ट्रीय परिवार सहायता अंतर्गत 20-20 हजार रूपये की सहायता राशि का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही मंत्री श्री सारंग ने स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली संस्थाओं एवं नागरिकों को सम्मानित किया।



लिखें और कमाएं        
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment