पुराने रिकार्ड को जीवित रखने के लिए निगम बनाएगा आधूनिक स्टोर

 
 
- अपर आयुक्त मेहताब सिंह  ने अधिकारियों को दिए निर्देश
खबर नेशन / Khabar Nation
भोपाल। नगर निगम जल्द ही एक  आधुनिक रिकार्ड स्टोर बनाने जा रहा है, जिसमें निगम के सभी पुराने  रिकॉर्ड को रखा जाएगा, ताकि अवश्यकता पडऩे पर तुरंत रिकार्ड निकाला जा सके। इसके निर्देश शनिवार को नगर निगम के अपर आयुक्त मेहताब सिंह  ने अभिलेख शाखा प्रभारी विनिता गुप्ता को दिए। अपर आयुक्त श्री  सिंह निगम के सभी जोनल अधिकारियों सहित सहित सहायक आयुक्त योजना, रिकार्ड, पार्किंग सेल के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे।
 
आयोजित समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त  मेहताब सिंह  ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में निर्देशित किया कि जल्द से जल्द सभी जोनल अधिकारी संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों का सत्यापन करें और पात्र पाए जाने पर उनके नॉमीनी सहित आधार कार्ड लिंक करवाएं। इसी प्रकार पार्किंग, गेन्ट्री और होर्डिंग शाखा के कामकाज की समीक्षा करते हुए अपर आयुक्त श्री सिंह ने निर्देशित किया कि शहर में जहां-जहां अवैध होर्डिंग लगे हैं, उनको हटाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करें, एक भी अवैध होर्डिंग नजर नहीं आना चाहिए। इसके अलावा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की योजनाओं से संबंधित जो भी आवेदन आते हैं, तुरंत उसका सत्यापन कर कार्रवाई करें एवं संबंधित विभाग को मार्ग करें। और लोगों को प्लास्टिक यूज ना करने के लिए प्रेरित करें साथ ही निगम द्वारा बनाए जा रहे पुराने कपड़े से  थैले बनवा कर उपयोग करने के लिए कहे। समीक्षा बैठक में सहायक आयुक्त सीबी मिश्रा सहित सभी 19 जोनो  के जोनल अधिकारी एवं पार्किंग होर्डिंग शाखा के अधिकारी मौजूद रहे |
 
बनाएं  आधुनिक रिकार्ड स्टोर
 
अपर आयुक्त महताब सिंह गुर्जर ने सभी जोनल अधिकारियों सहित सहायक आयुक्त योजना, रिकार्ड, पार्किंग सेल की बैठक लेते हुए निगम के अभिलेख शाखा की प्रभारी विनिता गुप्ता को निर्देश दिए कि पुराने रिकार्ड को संधारित करने के लिए एक आधूनिक स्टोर की व्यवस्था की जाए। ताकि कोई भी रिकार्ड अवश्यकता पडऩे पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि कई विभागों के पास पुराने रिकार्ड समय पर नहीं मिलते। लेकिन निगम इसमें लारवाही नहीं बरतेगा और प्रदेश की पहली नगर निगम भोपाल होगी, जिसके पास आईएसओ  आधुनिक रिकार्ड स्टोर होगा।
Share:


Related Articles


Leave a Comment