नपा अध्यक्ष सुशीला ममार ने संभाला मोर्चा ,हर वार्ड की समस्या का कर रही तुंरत निदान

खबर नेशन / Khabar Nation

करेली नरसिहपुर: करेली नगरपालिका अध्यक्ष की कमान सुशीला ममार ने संभाली शहर की साफ सफाई हो या वार्डो की समस्या तत्काल हल हो रही है उसके लिए बाकायदा वार्ड पार्षद के साथ बीजेपी नेता संदीप ममार खुद सुबह उठकर मैदान सम्भाले हुए है जहां जो जैसे जरूरत तुरंत हल की जा रही है । शहर की साफ सफाई तो देखते ही बनती है शायद ऐसा हर नगरपालिका में अध्यक्ष, पार्षद करते होंगे लेकिन ऐसा भी पहली बार देखा होगा कि चुनाव में मतदान के होते ही बीजेपी के अध्यक्ष पद के दावेदार अपने पार्षदों के प्रत्याशी के साथ हर वार्ड में समस्या सुनते ही उन्हें हल भी करते देखे गए लेकिन

जब मतगणना हुई तो सभी पार्षद ओर अध्यक्ष पद के दावेदार सुशीला ममार ने पहले की तरह काम करना शुरू किया जो अध्यक्ष बनने के बाद ओर तेज हो गया है। हर वार्ड का विकास हो इस उद्देश्य को लेकर अध्यक्ष ने पहले ही कर्मचारियों को निर्देश दिए है कोई भी बार्ड वासी भी अपनी समस्या सीधे बता सकता है उनके हल के लिए भी तुरंत हल भी किये जा रहे है

जन समस्या निराकरण के लिए घर-घर सर्वे

अनेकों वर्षो से बंद पड़े हैंड पंप जो अधिकांश सुशीला जी के पूर्व कार्यकाल में बने थे देखभाल के अभाव में बंद पड़े थे सभी को सुचारू चालू कराएं जा रहे हैं पहले सिर्फ सुबह साफ-सफाई देखने मिलती थी आप दोपहर बाद भी वार्ड बाय वार्ड सफाई अभियान चलाया जा रहा है जन समस्या निराकरण के लिए भी घर-घर सर्वे कराकर तेजी से काम कराया जा रहा है निर्माण कार्यों की शुरुआत कर अनेकों वार्ड में वर्षों से चली आ रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास जारी है

 

लिखें और कमाएं                                                                           
मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें:
गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
9009155999

 

 

 

 

 

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment