कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला और एसपी डॉ सिंह ने हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 

288 मतदान केन्‍द्रों पर 03 नवम्‍बर को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक होगा मतदान, मतदान केन्‍द्रों पर सभी आवश्‍यक तैयारियां पूर्ण
कल्किराज डाबी / खबर नेशन / Khabar Nation
देवास 01 नवम्‍बर 2020/ कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला और पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने आज हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के बरोठा, नेवरी, जामगोद, धानीघाटी के मतदान केंद्र तथा अन्य ग्रामों के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।  हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में 288 मतदान कन्‍द्रों पर 03 नवम्‍बर को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदान होगा। जिसके लिए सभी मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक तैयारियां पूर्ण हो गई है। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री प्रकाश सिंह चौहान, एएसपी श्री सुर्यकांत शर्मा, एसडीएम बागली श्री अरविंद चौहान, तहसीलदार सुश्री दर्शि‍नीसिंह सहित अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे।  
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि मतदान केन्‍द्र पर आने वाले मतदाताओं के पहले हाथ सेनेटाईज करे उसके बाद लाईन में लगाये। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं को लेकर अगर किसी को कोई समस्या या दिक्कत हो तो इस संबंध में तुरंत सूचित करें तथा मतदान केंद्रों से संबंधित समस्याओं को तुरंत दुरुस्त करवाएं। 
कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि मतदान केंद्रों पर कोविड-19 के संबंध में जो भी नियम व गाइडलाइन है, उसका अक्षरसः पालन किया जाए तथा मतदाताओं से नियमों का पालन करवाने के लिए भी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। मतदान केन्‍द्रों पर दिव्‍यांग और बुजुर्गो के लिए व्‍हीलचेयर की व्‍यवस्‍था रहेगी। मतदान केन्‍द्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं को हाथों में पहनने के दस्ताने दिये जाये। सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए पर्याप्त‍ दूरी पर खड़े रहने के लिए गोले बनाये गये है, मतदाताओं से नियमों का पालन करायें। मतदान के लिए पुरूष, महिला, गर्भवती महिला, दिव्यांग मतदाता के लिए पृथक-पृथक लाईन बनाई जाये। 
पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करें। मतदान केंद्र पर सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं की गई है। कोई भी मतदान करने से रोके और बहकाये तो तत्‍काल जिला प्रशासन और पुलिस को सूचित करें। सभी मतदान केन्‍द्रों पर पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी। सभी मतदान केन्‍द्रों पर सेक्‍टर अधिकारी राउण्‍ड पर रहेंगे। सेक्‍टर अधिकारि‍यों का वाहन जीपीएस से लेस रहेगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए व सुरक्षित मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई है। मतदान केंद्र सभी प्रकार से सुरक्षित हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment