समाजवादी विचार यात्रा 50वें दिन भिलाई - राजनन्दगांव पहुंची।

Uncategorized Mar 19, 2020

समाजवादी समागम  ने मुख्यमंत्री से 1 अप्रैल से शुरू होने वाली एनसीआर की प्रक्रिया रद्द करने  की अपील की।

आवास लीज योजना को लागू करे सरकार।

छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन के चलते ही छत्तीसगढ़ को भाजपा सरकार से मुक्ति मिली है, इसलिए किसानों को उनका जायज हक देना कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों के सम्पूर्ण धान उत्पादन की  खरीद तथा ओलावृष्टि का मुआबजा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को विशेष पैकेज दे।

समाजवादी समागम द्वारा 30 जनवरी को दिल्ली से शुरू की गई भारत जोड़ो-संविधान बचाओ, समाजवादी विचार यात्रा 50 वें दिन रायपुर, भिलाई होकर राजनन्दगांव पहुंची।

यात्रियों ने 18 मार्च की रात्रि  छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से निवास पर छत्तीसगढ़ यात्रा संयोजक मनमोहन अग्रवाल, समाजवादी वरिष्ठ नेता आनंद मिश्र के साथ जाकर  मुलाकात की।

भूपेश बघेल जी ने कहा कि उनके पिताजी समाजवादी हैं तथा जब उन्हें सरकार द्वारा गिरफ्तार करके 40 दिन के लिए जेल भेज दिया गया तथा उन्होंने जमानत लेने से इंकार कर दिया तब उन्हें मंत्री होने के बावजूद परिवार सहित, होली जेल में मनानी पड़ी। उन्होंने बताया कि जब वे कार्यकर्ता थे तब समाजवादी नेता पुरूषोतम कौशिक जी के कार्यक्रमों में गांव से लोगों को ट्रैक्टरों में लेकर जाते थे। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादियों ने कांग्रेस से लड़कर उसे कमजोर कर दिया है। डॉ. सुनीलम ने डॉ. लोहिया की गैर कांग्रेसवाद की रणनीति पर प्रकाश डाला और कांग्रेस से निकलने के कारणों सहित समाजवादी आंदोलन के योगदान की चर्चा की। डॉ. सुनीलम ने मुख्यमंत्री से 1 अप्रैल से शुरू होने वाली एनसीआर की प्रक्रिया रद्द करने की घोषणा करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रिया तो तब शुरू होगी जब कर्मचारियों की ट्रेनिंग होगी। करोना वायरस के चलते ट्रेनिंग देना संभव नहीं होगा। इस सम्बन्ध में वे मंत्रीमंडल की बैठक बुलाकर जल्दी ही निर्णय करेंगे। डॉ. सुनीलम ने छत्तीसगढ़ के समाजवादी नेता स्वर्गीय पुरूषोतम कौशिक की स्मृति में विधानसभा परिसर में, महासमुंद एवं भिलाई में उनकी मूर्ति लगाने की मांग की। डॉ. सुनीलम ने जब उन्हें केन्द्र सरकार द्वारा कल्याण बोर्ड खत्म किये जाने के संबंध में बताया तब उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कल्याण बोर्ड बनवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

मुख्यमंत्री ने  200 रुपये का भुगतान कर डॉ. लोहिया की किताबें खरीदीं ।

भिलाई पहुँचने पर भिलाई लोक सृजन कमेटी के राजेन्द्र, पी.आर. वर्मा, एच.एल. धनकर, देवेन्द्र सोनी, डॉ. विभा मानकर, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के लखन साहू, लेखराम साहू, गुनेश्वर मानकर, दिनेश सोनारे, डॉ. शुभम खान ने यात्रियों का स्वागत किया।

प्रेस वार्ता और सभी को संबोधित करते हुए डॉ. सुनीलम ने मोदी सरकार द्वारा समाप्त किये गए सभी 44 श्रम कानून  बहाल करने और 4 कोड निरस्त करने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश के कल्याण बोर्डों में जमा 40,000 करोड़ हड़पना चाहती है।

उन्होंने दल बदल को रोकने के लिए इस्तीफा देने वाले विधायकों की सीट पर उपचुनाव होने के बाद फिर से विधायक चुने जाने के बाद ही फ्लोर टेस्ट संबंधी कानून बनाने की मांग की ताकि पार्टियों द्वारा सरकारों को आसानी से अस्थिर नहीं किया जा सके ।

राजेन्द्र जी ने कहा कि जून 2014 से सेल की आवास लीज योजना को लागू करने को लेकर पिछले 302 सप्ताह से संघर्ष चल रहा है। इस योजना की घोषणा 2008 में तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा की गई थी तथा सेल बोर्ड ने 25 जुलाई 2008 को इस योजना को पारित कर दिया था। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भिलाई स्टील प्लांट में 60,000 श्रमिक काम करते थे लेकिन अब ये संख्या घटकर 20,000 रह गई है। खाली पड़े आवासों को तीस वर्षों के लिये लीज पर देने हेतु यह आंदोलन चलाया जा रहा है।

लोकतांत्रिक जनता दल की महामंत्री प्रो. सुशीला ताई मोराले ने कहा कि हम नागरिकता संशोधन क़ानून का विरोध इसलिये कर रहे हैं क्योंकि यह भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि मैं घुमंतू जाति से आती हूँ तथा मेरी जाति के 12 करोड़ लोगों के पास मेरी तरह ही अपने मां- बाप के जन्म प्रमाण पत्र नहीं हैं, क्या उन्हें नागरिकता से वंचित किया जाएगा?

यात्रा संयोजक अरुण श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए आम नागरिकों को तैयार करना होगा। सबसे बड़ी चुनौती संविधान को बचाने की है। खर्चीले चुनाव को देखते हुए नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया में आई विकृतियों की जानकारी देना तथा चुनाव सुधार के लिए जन आन्दोलन खड़ा करना प्रमुख उद्देश्य है।

डॉ. विभा मानकर एवं डॉ. शुभम खान ने कहा कि वेद और कुरान का एक ही संदेश है, यही सन्देश  गांधी जी आजीवन देशवासियों  के बीच पहुंचाते रहे । इसी संदेश पर अमल कर देश में सांप्रदायिक सद्भाव कायम कर देश को मजबूत बनाया जा सकता है। यात्रियों से आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों ने मुलाकात की तथा यह बताया कि भिलाई में तीन जगहों पर स्थायी शाहीन बाग चलाया जा रहा है,यह आंदोलन हम भारत के लोग के बैनर तले किया जा रहा है।

भारत रत्न लोकनायक जय प्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान के अध्यक्ष रमेश प्रसाद शर्मा ने लोकनायक की याद में प्रकाशित 2 स्मारिकाएँ डॉ. सुनीलम औऱ अरुण श्रीवास्तव को भेंट कीं।

राजनादगांव में जिला किसान संघ के अध्यक्ष सुदेश टेकाम, रमाकांत बंजारे, सरजू टेकाम, हरीश चन्द्र शाहू,  विनोद शुक्ला, सुधीर ठाकुर, छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के वसंत साहू, बी.आर. मोगड़े द्वारा यात्रिओं का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जे माफी की घोषणा की गई थी लेकिन किसानों का पूरा कर्जा अभी तक माफ नहीं किया गया है। फसल बीमा का भी किसानों को पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा है। वनअधिकार कानून, पेसा कानून, पांचवी अनुसूचि के प्रावधानों को लागू नहीं किया जा रहा है।

किसान संघर्ष समिति की ओर से बोलते हुए एड. अराधना भागर्व ने कहा कि किसान हर सरकार की आखिरी प्राथमिकता है। सरकारें कारपोरेट का एजेंट बनकर काम कर रही हैं। वे किसान, किसानी और गांव को खत्म करना चाहती हैं। उन्होंने किसान संघ और छत्तीसगढ़ बचाओ आन्दोलन द्वारा छत्तीसगढ़ में चलाये जा रहे आंदोलनों की प्रशंसा करते हुए कहा कि देश के आंदोलनकारी किसान आप से प्रेरणा लेते हैं।

डॉ. सुनीलम ने राज्य सरकार से किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ करने तथा लाभकारी मूल्य की गारंटी कानून, प्रदेश में बनाकर लागू करने की मांग की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान आंदोलन के चलते ही छत्तीसगढ़ को भाजपा सरकार से मुक्ति मिली है, इसलिए किसानों को उनका जायज हक कांग्रेस सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। डॉ. सुनीलम ने छत्तीसगढ़ के किसानों द्वारा उत्पादन किये जा रहे सम्पूर्ण धान को केंद्र सरकार से खरीदने हेतु तथा ओलावृष्टि के कारण किसानों को हुए नुकसान का मुआबजा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को विशेष पैकेज देने की मांग की।

कार्यक्रमो के दौरान राष्ट्र सेवा दल के राजेश वर्मा और प्रमिला ने गीत गाये।

यात्रा में राजेश वर्मा, प्रमिला, अंजना (उत्तराखंड), बापू, श्रीकांत, गजानंद, सन्देश (महाराष्ट्र) पीजे जोशी, सुजी (केरल) बाले भाई (मध्य प्रदेश) शामिल हैं।

13 राज्यों में अब तक 160 सभाएं, गाँधी जी के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर निकाली गई यात्रा के दौरान संबोधित की जा चुकी है। 30 जनवरी को शुरू हुई यात्रा का समापन 23 मार्च को हैदराबाद में होगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment