सामाजिक समरसता का उदाहरण होगा पिंकी का विवाह

Uncategorized Mar 25, 2020

अंबेडकर जयंती पर पन्ना में होंगे हाथ पीले 
भोपाल। गत दिवस पन्ना के धाम मुहल्ला में रहने वाले बिहारी जाटव जो फल विक्रेता हैं। उनकी बेटी पिंकी की शादी बाबा साहब अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को होना निश्चित है लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण घर में अचानक आग लगने से घर गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।  इस घटना का  समाचार सुन बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने संकल्प लिया कि वह बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर होने वाले कुमारी पिंकी जाटव पुत्री बिहारी जाटव   निवासी धाम मोहल्ला पन्ना के विवाह के दिन उनके दु:ख विपत्ति में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रंजना गंगेले के साथ शामिल होकर पिंकी जाटव  बेटी के विवाह में शामिल होंगे और दरवाजे पर बिहारी जाटों के दमाद का तिलकस्वागत अभिनंदन करेंगे।  जो दान हो सके वह आर्थिक सहयोग भी करेंगे ।
राष्ट्रीय आदर्श शिक्षा रत्न उपाधि से सम्मानित समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने कहा की मानवसेवा ही ईश्वर सेवा और भक्ति है।  ऐसे  समय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पन्ना जिले के जिला प्रशासनिक अधिकारियों समाजसेवियों और पत्रकारों से अनुरोध किया है कि वह इस संकट की घड़ी में फल विक्रेता बिहारी जाटव की बेटी के हाथ पीले करने कन्यादान में थोड़ा-थोड़ा आर्थिक सहयोग और सामग्री की मदद करेंगे तो बेटी का  विवाह उत्तम तरीके से और सामाजिक समरसता के साथ ऐतिहासिक हो जाएगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment