निजी विमान कम्पनियों से यात्री परेशान, फ्लाइट निरस्त की धनवापसी नहीं : गोविन्द मालू

Uncategorized Jun 01, 2020

सिविल एविएशन मंत्री श्री पुरी के संज्ञान में परेशानियां लाई गईं

निजी विमान कम्पनियां यात्रियों के साथ मनमाना व्यवहार कर रही हैं। आर्थिक संकट के समय भी वे यात्रियों के साथ सहयोग नहीं कर रही। न तो किसी मामले का जवाब देती है, न ही फ्लाइट निरस्त होने पर वापसी भुगतान कर रही हैं। उनका जवाब होता है एक साल में आगे कभी यात्रा करने पर राशि समायोजित की जाएगी। खनिज निगम के पूर्व उपाध्यक्ष श्री गोविन्द मालू ने विमानन कम्पनियों के मनमाने और हठ पूर्ण रवैये को लेकर यात्रियों द्वारा प्राप्त अनेक शिकायतों और पीड़ा को लेकर केंद्रीय विमानन मंत्री श्री हरदीप पूरी से बात की। मंत्री ने इस तरह की घटनाओं पर एक विस्तृत नोट बनाकर  भेजने को कहा है। मालू ने कहा कि यात्रियों की शिकायतों के साथ एक पत्र भी श्री पूरी को आज मेल किया गया हैं। उनसे इन निजी कंपनियों के यात्रियों को परेशान करने के रवैये पर सख्त क़दम उठाने की माँग कर राहत देने का आग्रह किया। यात्री टिकट बुकिंग के बाद फ्लाइट की जानकारी, फ्लाइट केंसल होने पर रिफण्ड बाबद सम्पर्क करते हैं या मेल करते हैं तो उचित जवाब देने के बजाए टालमटोल कर यात्रियों को परेशान किया जाता है। विमान कम्पनी द्वारा उड़ान निरस्त होने जाने के बाद राशि भी नहीं लौटाई जा रही। श्री मालू ने इसे सभी मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए लिखा है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment