वृक्षो के पालने से फसलो की अधिक पैदावार होगी-डॉ. राय

Uncategorized Jun 19, 2020

पर्यावरण मित्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुनील राय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि वर्तमान समय मे व वातावरण की परिस्थिति को देखते हुए हम सभी सम्माननीय नागरिको का कर्तव्य है कि "दो वृक्ष अवश्य लगाईये और पालिए" का संकल्प अवश्य लेना चाहिए हम अपने घरो के आसपास व आँगन मे वृक्षो को लगाकर पाले और रोड के किनारे कम से कम 40 फीट की दूरी पर वृक्षो को लगाए क्योंकि यदि कभी रोड चौड़ी होती है तो वृक्षो को काटने की आवश्यकता नही होना चाहिए, किसान भाईयो से डॉ. राय ने विनम्र अपील करते हुए कहा "खेत पर मेड़ और मेड़ पर पेड़ होना चाहिए" की भावना को चरितार्थ करे तो पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने मे बहुत बड़ा योगदान होगा।जीवन मे दो वृक्ष अवश्य लगाईये और पालिए अभी नही तो कभी नही की भावना बनाये रखना है। इन वृक्षो के कारण समय पर वर्षा होगी, जमीन का जल स्तर बढ़ेगा तो कुआं, ट्यूबवेल, नदी नाले, तालाब, बबड़ी मे पर्याप्त पानी होगा किसानो को रवि की फसलो मे पर्याप्त पानी मिलेगा एवं लगाए गए पेड़ो के पत्ते पतोखर जमीन पर खेतो मे गिरेंगे व पशु पक्षि बैठेंगे तो गोबर से खेतो मे खाद बनेगी इस तरह किसान भाईयो की फसलो की पैदावार ज्यादा होगी तो आमदनी अच्छी होगी और पर्यावरण का संतुलन भी हमेशा बनता रहेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment