सोनकच्छ में नवरात्रि व दशहरा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

एक विचार Oct 14, 2020


कल्किराज डाबी / खबर नेशन/Khabar Nation

सोनकच्छ प्रतिनिधि:-नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के सिलसिले में आज शाम पुलिस थाने पर  एसडीएम शिवानी तरेटिया की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में तहसीलदार जी एस पटेल, प्रशांत सिंह भदोरिया  एवं टीआई शैलेन्द्र सिंह मुकाती भी मौजूद थे। एसडीएम शिवानी तरेटिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश व केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आगामी त्यौहार मनाए जाना है तथा इस दौरान मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा। नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है तथा इस दौरान कोई भी कार्यक्रम एसडीएम कार्यालय से अनुमति लेकर ही किया जा सकेगा। नवरात्रि में आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं लगे इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाना है तथा इस दौरान यदि कोई अप्रत्याशित घटना हुई तो आयोजक जिम्मेदार रहेंगे। चुनरी यात्रा में काफी भीड़ होती है जिसे रोका नहीं जा सकता है। इस स्थिति में इन आयोजनों को स्थगित रखा जाएगा। रात में 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है। इसलिए गरबा आयोजन भी नहीं हो सकेंगे। विधानसभा उप चुनाव होने से आचार संहिता लगी हुई है इसलिए कोई भी कार्यक्रम करने से पूर्व प्रशासन की अनुमति लेना जरूरी है। यदि इसका उल्लंघन किया गया तो धारा 188 के अंतर्गत तत्काल प्रकरण तो दर्ज होगा ही, अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नवरात्रि,  पर्व को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने घट स्थल, मंदिरों के आसपास साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही त्योहारों के चलते कालीसिंध नदी के पुल पर रेलिंग एवम लाईट की व्यवस्था करवाने कि बात कही । तथा नगर की खुदी सड़को की ओर और ध्यान आकर्षित करवाया ।इस पर एस डी एम शिवानी तरेटीया ने नगर परिषद सीएमओ रोहित मानोरिया को सभी काम जल्द से जल्द करवाने का कहा।
 बैठक में सीएमओ रोहित मानोरिया, राधेश्याम गजेश्चर , दशरथ यादव, सचेंद्र सिंह बघेल , एवम संस्थाओं के प्रतिनिधि  एवम पत्रकार मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment