कभी अपनी पहचान पद से न जोड़े: हिमांशु

एक विचार Sep 10, 2020


अर्पित उपाध्याय खबर नेशन Khabar Nation
विदिशा। सम्राट अशोक अभियांत्रिकीय संस्थान के स्टार्टअप सेल के द्वारा एथिकल लीडरशिप विषय पर  ऑनलाइन बेवीनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में आईआईएम इन्दौर के संचालक प्रो. हिमांशु राय ने एथिकल लीडरशिप के बारे में अपना उद्बोधन दिया।
सर्वप्रथम संस्था संचालक डॉ. जर्नादन ने प्रो. हिमांशु राय का अभिवादन किया तथा उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उनके कार्यक्षेत्र के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि जीवन के सभी निर्णयों में नैनिक मूल्यों का, कदाचार, चरित्र एवं मन, वचन एवं कर्म में एक रूपता सदा परोपकारी कार्य यक्ति को जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूर्ण जीवन संगीमय, लयबद्ध एवं प्रकृति के अनुरूप होता है। कार्यक्रम में संस्था के प्राध्यापकगण सहित विधार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। अंत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एसके घाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment