इक्कीसवीं शताब्दी में जन्में युवाओं कोमतदाता बनने का गौरव प्रदान करें

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31दिसम्बर 2017 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में जन-जन से अपेक्षा की हैं कि वे इक्कीसवीं शताब्दी में जन्म लेने वाले युवकों को मतदाता सूची में प्रविष्ट कर मतदाता बनने का गौरव प्रदान करें।
 

उन्होंने पार्टी युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा से कहा हैं कि प्रधानमंत्री ने मन की बात के माध्यम से आज के युवाओं को लोकतंत्र में एक आदर्श नागरिकों के रूप में कर्तव्योन्मुख करने पर जोर दिया हैं, जिसका हमें समग्र रूप से पालन करना हैं। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा अपनी पूरी शक्ति इस राष्ट्र कार्य में लगाकर युवक-युवतियों को उनका मताधिकार सुनिश्चित करने में प्रभावी भूमिका का निर्वाह करेंगे। इस पुनीत कार्य के लिए 1 जनवरी 2000 से अथवा इसके पूर्व जन्मे किशोर अब युवा मतदाता बनने की पात्रता हासिल कर चुके हैं उन्हें मतदाता सूची में स्थान दिलाना लाजिमी हैं। हमें महाविद्यालयों, उच्चतर माध्यमिक शालाओं में अध्ययनशील छात्र जो यह पात्रता रखते हैं, उन्हें मतदाता नामावली में जोड़कर अपना योगदान सुनिश्चित करना हैं।
 

चौहान ने कहा कि ऐसे नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का उपक्रम सफल बनाने के लिए 18002661001 पर डायल कर पार्टी का सदस्य भी बनायें।
 

चौहान ने कहा कि निर्वाचन आयोग भारत सरकार भी इस दिशा में सतत जागरूक हैं और अभियान चला रहा हैं। मतदाता पुनरीक्षण करने के कार्य में बूथ स्तर के अधिकारी बीएलओ लगे हुए हैं, ऐसे में बीएलओ से संपर्क कर आपके द्वारा मतदाता बनाये गये सदस्यों के नाम का सत्यापन कर लें, जिससे कोई नवमतदाता का नाम छूटने न पाये। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment