बेटी बचाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी: शिवराज सिंह चौहान

खबर नेशन/Khabar Nation

भोपाल. बेटी बचाओ अभियान समिति की बैठक आज बी-8, 74 बंगले में आहुत की गई। बैठक में विभिन्न  धर्म गुरू, वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिक, महिलाएं और बड़ी संख्या में बेटियां शामिल हुई। बैठक में बेटी बचाओ अभियान के आगामी कार्यक्रम एवं रणनीति पर चर्चा की गई और समाज के सभी वर्गाें को बेटी बचाओ अभियान में साथ लाने का आह्वाहन किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में कहा की बेटी बचाना हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। बेटी बचाओ अभियान जन-जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम द्वारा लोगों से आह्वाहन करेगा कि बेटी बचानें के लिए सभी साथ आएं। मध्यप्रदेश में बेटियों के साथ अन्याय और अनहोनी से सुरक्षा हेतु बेटी बचाओ अभियान अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

चौहान ने बैठक में  पुनः दोहराया कि बेटी बचाओ अभियान पूर्णतः गैर राजनैतिक मंच हैै, इस अभियान में समाज के सभी वर्ग जुड़ सकतें हैैै। राजनैतिक व्यक्ति भी सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर इस अभियान  से जुड़ सकतें हैै । हम सब मिलकर बेटियों पर होनें वाले अपराधों के प्रति समाज को जागरूक करेंगें तो निश्चित तौर पर अपनी बेटियों को सुरक्षा प्रदान कर सकेेंगे।

आज आयोजित हुई बैठक में बेटी बचाओ अभियान के विभिन्न आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार गई। बेटी बचाओ अभियान की कोर कमेटी के 25 सदस्यीय का गठन शीध्र करनें का निर्णय लिया गया। समयदानी कार्यकताओं को बनानें के साथ एक लीगल सेल का गठन सुनिश्चित किया जाएगा जो कि बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटना से पीड़ित परिवारों को कानूनी सहायता प्रदान करेगा। बैठक में बेटी बचाओ अभियान मार्च निकालने का भी निर्णय लिया गया जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होनें का आह्वाहन किया जाएगा। आने वाले त्योहारों के दौरान बेटियों का सम्मान, महिला उत्थान के लिए कार्य करनें वाली बहनों का सम्मान भी सुनिश्चित किया जाएगा। कन्या महाविद्यालय एवं स्कूल में जन-जागरूकता कार्यक्रम, आघ्यात्म केन्द्र, पूजा स्थलों मंदिरों, मस्जिदों, चर्च और गुरूद्वारों में अभियान का विशेष  प्रचार-प्रसार किया जाएगा। बैठक में रहवासी संगठनों, भजन मण्डली, समाज में काम करनें वाली बहनों को भी इस अभियान से जोड़ने का निर्णय लिया गया। बेटी बचाओ अभियान का स्टीकर एव पम्पलेट, होर्डिंग, बैनर, पोस्टर इत्यादि के द्वारा भी अभियान का प्रचार-प्रसार करनें के साथ अनेक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई ।

बैठक में महिला पत्रकारों को जोड़नें एवं संचार के सभी साधनो द्वारा प्रचार प्रसार कर बेटी बचानें के लिए आम नागरिको से आह्वाहन किया जाएगा। बैठक के उपरांत शिवराज सिंह चौहान सपत्निक सहित उपस्थित जनों द्वारा अपनें अपनें वाहनों में बेटी बचाओ अभियान के स्टीकर लगाकर अभियान के प्रचार प्रसार की विधिवत शुरूआत की।

 

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment