मानव जीवन के लिये सड़क सुरक्षा के सघन प्रयास जरूरी

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डी.आई.जी. चौधरी
 

खबरनेशन/Khabarnation  

भोपाल: उप पुलिस महानिरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने आजपी.टी.आर.आई. में सड़क सुरक्षा समिति के नोडल अधिकारियों की बैठक में कहा कि मानव जीवन की सुरक्षा के लिये सड़क सुरक्षा के सघन प्रयास जरूरी हैं। सड़क सुरक्षा के लिये विभिन्न विभागों के प्रयासों से अगर एक भी मानव जीवन बचता है, तो यह पुण्य का काम होगा। चौधरी ने स्कूल और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा संबंधी शिविर लगा कर युवाओं को जागरूक बनाने की आवश्यकता बताई।

चौधरी ने ब्लैक स्पॉट, बजट, लाइसेंस निरस्तीकरण, ग्रामीण क्षेत्र में दुर्घटनाओं की अधिकता जैसे बिन्दुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग अपनी जिम्मेदारियों का तत्परता से निर्वहन करें जिससे सड़क सुरक्षा के प्रयास फलदायी हों। चौधरी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के बिन्दुओं पर संबंधित विभाग तेजी से काम करें। उन्होंने सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता के प्रयासों की भी जानकारी दी।

बैठक में राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति और मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद् के निर्देशों के अनुरूप अन्य महत्वपूर्ण विषयों और सुझावों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा सहित संबंधित विभागों के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment