सपाक्स क्रांति रैली के समर्थन में जैन समाज ने किया क्षमावाणी कार्यक्रम स्थगित

खबरनेशन/Khabarnation 
भोपाल, सामान्य पिछड़ा अल्पसंख्यक कल्याण समाज संस्था सपाक्स समाज अंधे और अत्याचारी एट्रोसिटी एक्ट के विरोध में प्रदेश भर में विरोध कर रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 30 सितंबर 2018 को भोपाल के कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पर सपाक्स क्रांति रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में प्रदेश भर के सपाक्स कार्यकर्ता शामिल होंगे। 
भोपाल के जैन समाज द्वारा इसी दिनांक को विधानसभा परिसर में सामूहिक क्षमावाणाी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। सपाक्स की ओर से भोपाल के दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन हिमांशु एवं कार्यक्रम के संयोजक मनोज प्रधान जी से सपाक्स के समर्थन में कार्यक्रम की तिथि बढ़ानं एवं सपाक्स की रैली को समर्थन देने की अपील की गई थी। 
सपाक्स की अपील पर जैन समाज ने अभूतपूर्व निर्णय लिया है कि अब समाज का क्षमावाणी कार्यक्रम 30 सितम्बर के स्थान पर 07 अक्टूबर को किया जाएगा। इस संबंध में क्षमावाणी कार्यक्रम के संयोजक मनोज प्रधान द्वारा दूरभाष पर सपाक्स संरक्षक  हीरालाल त्रिवेदी को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज की ओर से इस आशय का पत्र भी सपाक्स को भेजा जा रहा है। साथ ही उन्होंने सपाक्स की रैली में जैन समाज की ओर से पूर्ण सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है। सपाक्स ने जैन समाज के इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए संपूर्ण जैन समाज को धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment