मुख्यमंत्री चौहान ने रवाना किये भोपाल जिले के विकास यात्रा रथ

खबरनेशन/Khabarnation  भोपाल :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधवार को भोपाल जिले के विकास यात्रा रथों को हरी झण्डी दिखाकर रविन्द्र भवन परिसर से रवाना किया। ये प्रचार रथ भोपाल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्म प्रदर्शन एवं पम्पलेट, फोल्डर तथा बैनर वितरण द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार करेंगे।

उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जिले में हुए कार्यक्रम में मंत्रियों, जन-प्रतिनिधियों और कलेक्टरों द्वारा जनसंपर्क विभाग के विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया। विकास रथों के माध्यम से मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना, पंजीकृत श्रमिकों के लिए सरल बिजली स्कीम, मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम-2018, किसान हितैषी निर्णय और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विकास रथ 15 सितम्बर 2018 तक प्रदेश में जिले से लेकर विकासखण्डों और ग्रामीण स्तर तक प्रचार-प्रसार करेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment