आज का पढ़ा लिखा युवा हाथों में काम चाहता है, ठेका, कमीशन नहीं चाहता:कमलनाथ

खबरनेशन।

कांग्रेस सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने के ऐतिहासिक निर्णय पर प्रदेश की राजधानी भोपाल के मानस भवन में आज पिछड़ा वर्ग के संगठनों ने संयुक्त रूप से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का सम्मान कर उनका आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में प्रदेश भर से आये पिछड़ा वर्ग के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाज बंधुगण उपस्थित थे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पिछड़े वर्ग के विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण तो आपका अधिकार था और मैंने इस अधिकार को देने का फैसला लिया।

श्री नाथ ने कहा कि नौजवान का भविष्य अंधेरे में रहेगा तो फिर कैसे प्रदेश का नवनिर्माण होगा, बेरोजगारी बढेगी तो प्रदेश का भविष्य क्या होगा। प्रदेश में 52 प्रतिशल पिछड़ा वर्ग की आबादी है, मेरी सोच थी 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को मिले, मैंने उसके लिए भी निर्णय लिया था।

देश में ऐसा कानून बनाना चाहिए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। प्रदेश में निवेश नहीं आएगा तो प्रदेश का नव निर्माण नहीं होगा। निवेश आएगा तो रोजगार मिलेगा। निवेश तब आता है जब विश्वास होता है।

उन्होंने कहा कि पिछले 17 साल में पिछड़े वर्ग का क्या हुआ, यह घोषणाओं की राजनीति में दोहराना नहीं चाहता। बीजेपी का इतिहास आप सबको पता है। मोदी जी बहुत सारी बातें करते हैं लेकिन कभी पिछड़े वर्ग के हित की बात नहीं करते। वे बंटवारे की बात करते हैं, मंदिर की बात करते हैं, राजनीति को धर्म से जोड़ने की बात करते हैं लेकिन हम तो दिल जोड़ने की बात करते हैं, रिश्ता जोड़ने की बात करते हैं। हमारे देश की संस्कृति कांग्रेस की संस्कृति है, हमारे देश की नींव हमारी संस्कृति है। हम भी धर्म प्रेमी हैं, लेकिन हम धर्म को राजनीति में नहीं लाते।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पी.सी. शर्मा, पिछड़ा वर्ग संगठन के प्रतिनिधि जे.पी. धनोपिया, विभा पटेल, मोहन झलिया, रामनिवास रावत, विधायक बैजनाथ कुशवाह, दिनेश गुर्जर, लाखनसिंह बघेल, अजब सिंह कुशवाह, हीरालाल श्रीवास, सोमनाथ कुशवाह, देवेन्द्र पटेल, मोहन मीणा, दामोदर यादव सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment