शिवराज सरकार ने हर बेघर को प्रदेश में भूमि स्वामित्व का गौरव दिलाया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 2022 तक देश में एक भी परिवार आवासहीन नहीं रहेगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में दो करोड़ आवास बनाकर भूमिहीन परिवारों को दिये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश देश के उन राज्यों में अग्रणी हैं जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य पूर्णता की ओर हैं।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आवासहीन परिवारों को आवासीय भूखंड वितरण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। बीते 18 मई 2018 तक 32 लाख 48 हजार से अधिक भूमिहीनों को पट्टे देकर उन्हें भूमि स्वामित्व का गौरव प्रदान किया जा चुका हैं। भूखंड के साथ मकान बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार माली इमदाद देने में सक्रिय हैं। इससे 2022 तक हर आवासहीन के सिर पर पक्की छत होगी। उसे उभरते नये भारत की सुखद अनुभूति होगी।

शर्मा ने कहा कि आवासीय भूखंड आबादी क्षेत्र में, घोषित आबादी में, दखलरहित भूमि व्यवस्थापन, वास-स्थान दखलकार अधिनियम और नगरीय क्षेत्रों में पट्टाधृति अधिकार के अंतर्गत पट्टे देने के अभियान में सर्वाधिक पट्टे जिला शिवपुरी में 1 लाख 59 हजार544 दिये जा चुके हैं। भोपाल में 70,644 भूमिहीनों को पट्टे दिये जा चुके हैं। दमोह में 186678, टीकमगढ़ 114643, जबलपुर 178764, छिंदवाड़ा 119444, शहडोल में 141628 भूमिहीनों को आवासीय भूमि के पट्टे भेंट कर भूमि स्वामी का गौरव प्रदान किया जा चुका हैं। इससे बेघर परिवारों में स्त्तरोन्न्यन की नई चाह पैदा हुई हैं और बेहतर जिन्दगी की अभिलाषा बलवती हुई हैं। नगरीय केंद्रों को स्मार्ट बनाया जा रहा हैं। मध्यप्रदेश नगर ग्राम नियोजन की दृष्टि से हर ग्राम के विकास की योजना का रूपांकन किया जा चुका हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment