जश्ने गरीब नवाज में अल्पसंख्यक नेताओं को सम्मान से नवाजा

इंदौर। माणिकबाग स्थित ख्वाजा सुल्तान मोहम्मद चिश्ती मोरीवाले बाबा की दरगाह पर जश्ने गरीब नवाज अकीदत के साथ मनाया गया। मोरी वाले बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष एवं भाजपा वार्ड 73 के संयोजक इस्माइल खान ने बताया कि अजमेर में ख्वाजा साहब के उर्स के साथ जश्ने गरीब नवाज मनाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। दरगाह कमेटी के द्वारा आयोजित जश्न में समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले एवं भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों और अल्पसंख्यक नेताओं को सम्मान से भी नवाजा गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कमाल भाई, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मंजूर मंसूरी,मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ संयोजक अनवर देहलवी, सह संयोजक काईद जोहर बेटमा वाला, मोहम्मद भाई महू वाला, हाजी याकूब मंसूरी, आरिफ शेख, सुमित यादव, शाकिर मुन्ना, आदि को पुष्पमालाएं पहनाकर और साफा बांधकर सम्मान से नवाजा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य कमाल भाई, इस्माइल खान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मंजूर अहमद, कय्यूम भाई टेलर, युवा नेता महफूज पठान, सैयद शाहिद अली, दीपक गौहर, मजीद खान फ्रिज वाले, इम्तियाज मेमन फहीमउल्लाह खान, वसीम खान इकरार मंसूरी, अनीस खान हैदर भाई महूवाला, बबलू खान साजिद भाई, नासिर देहलवी, हमीद नियारगर, जमील लाला, इब्राहिम खान, शेख रफीक, इरफान कुरैशी, आरिफ खान, बब्बू पेंटर, शादाब पटेल, नदीम भाई, आतिफ खान इरफान खान, रिजवान खान, साजिद गुड्डू, शेख सलीम आदि गणमान्य उपस्थित थे। 
 

प्रारंभ में दरगाह पर चादर पेश की गई तथा देश की तरक्की-खुशहाली और भाईचारे के लिए विशेष दुआएं मांगी गई। पेश इमाम मोहम्मद अकील रजवी ने कुरआन की तिलावत की और फातिहा पढ़ी। इस अवसर पर कमाल भाई ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक हैं, उन्होंने इंसानियत को भाईचारा और आपसी सद्भावना के साथ रहने का पैगाम दिया। 
 

मोरीवाले बाबा दरगाह कमेटी के अध्यक्ष इस्माइल खान ने कहा कि आज जरूरत इस बात की हैं कि ख्वाजा साहब के मोहब्बत भाईचारे के पैगाम को जन-जन तक पहुंचाया जाए। मंजूर अहमद ने कहा कि हमें ख्वाजा साहब के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। महफूज पठान ने कहा कि आज दिलों को जोड़ने की जरूरत हैं कार्यक्रम का खूबसूरत संचालन सैयद शाहिद अली ने किया। अंत में सभी का आभार इस्माइल खान ने माना।कार्यक्रम के समापन पर लंगर भी तक़सीम किया गया। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment