इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत की मंशा का मोदी सरकार ने इस्तकबाल किया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि रमजान के पुनीत मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर घाटी में सैन्य अभियान पर रोक लगाकर सच्चे अर्थो में जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत का सम्मान किया हैं।

उन्होंने कहा कि दहशतगर्द किसी सम्प्रदाय का नहीं होता हैं। सैन्य अभियान पर रोक के दरम्यान यदि आतंकवादी भोले भाले इंसान को निशाना बनाता हैं अथवा सुरक्षा की दृष्टि से क्षति पहुंचाते हैं, तो अवाम को भी इसके खिलाफ आवाज उठाना पडेगी। दरअसल नरेन्द्र मोदी सरकार ने तमाम प्रतिकूलताओं के बावजूद कौम के हित में बड़ा फैसला लिया हैं और जोखिम उठाया हैं। ऐसे में उन तथा कथित मानवाधिकार के झंडा बरदारों का भी फर्ज बनता हैं कि वे मोदी सरकार के इस अमन शांतिपूर्ण अभियान के समर्थन में जनमानस तैयार करें और सैन्य अभियान पर रोक के दौरान आतंकवादियों को आक्रामकता के साथ आगे बढ़ने का अवसर मुहैंया न होने दें। अभियान का निरादर करने वालों को सबक सिखाए। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment