वन कर्मियों ने दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

धर्मेन्द्र प्रजापति

शमशाबाद। शमशाबाद वन कर्मियों ने अपनी 19 सूत्रीय मांगों को लेकर वनकर्मियों ने ज्ञापन दिया। तहसील कार्यालय पहुँच कर तहसीलदार आशुतोष शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को राजस्व,पुलिस विभाग के समान वेतनमान 13 माह का दिया जावे, वन रक्षको को नियुक्ति दिनाँक से समयमान वेतनमान प्रदान किया जावे। स्थाईकर्मियों को चतुर्थ श्रेणी में शासन अनुसार समायोजित कर सातवां वेतनमान, अनुकम्पा नियुक्ति व वर्दी प्रदान की जावे। वन विभाग में कार्यरत स्थाईकर्मी वनरक्षक, वनपाल, उपवन क्षेत्रपाल, वन क्षेत्रपालो को ग्रेडपे दिया जावे। तेंदूपत्ता प्रबन्धको को न्यूनतम पन्द्रह हजार रूपये वेतन दिया जावे तथा वर्ष 2005 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों को पूर्व की भाँति पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जावे।

इस अवसर पर वन कर्मचारी संघब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल कुशवाह, के.एल त्रिपालिया, एम.पी.धनकर, चैन सिंह राय, शिवराज सिंह यादव, कृष्ण गोपाल शर्मा, स्म्रति गहरवाल, संजीव भोरीवाल, लोकेन्द्र शाक्य, राजेश रैकवार, रवीन्द्रसेन, आमिर खान सहित कर्मचारी उपस्थित थे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment