कौशल विकास और रोजगार पंचायत में हर जिले में जॉब फेयर लगेंगे

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पकंज जोशी ने कहा कि प्रदेश में युवा वर्ग को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने महत्वाकांक्षी कार्यक्रम बनाया हैं। सरकार द्वारा हर जिले में कौशल विकास और रोजगार पंचायत आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर बड़ी कंपनियां जाॅब फेयर आयोजित कर योग्य, कुशल युवकों का चयन कर उन्हें मौके पर ही नियुक्ति पत्र देने पर विचार करेगी।

उन्होंने कहा कि इस पहल से हर जिले में युवकों को रोजगार मिलेगा। जॉब फेयर के कारण युवकों को भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही जिलेवार इस बात का प्रमाणीकरण हो जायेगा कि अमुक उद्योग में किस तरह के क्राफ्ट, स्किल की आवश्यकता हैं। शासन इस दिशा में गंभीरतापूर्वक विचार कर ट्रेड में प्रशिक्षण की प्रचुरता से व्यवस्था करेगा।

जोशी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि सीहोर 31 मई, सिंगरौली 4 जून, टीकमगढ़ 6 जून, होशंगाबाद 8 जून, राजगढ़11, मंदसौर 13 जून, बड़वानी 14 जून, सागर 20 जून, उज्जैन 21, शहडोल 22 जून, शिवपुरी 25 जून, खंडवा 27 और बैतूल में 29 जून को टूरिज्म  और हास्टिपिलिटी जॉब फेयर आयोजित किया जायेगा। कुछ जिलों में टैक्सटाइल एसएससी जॉब फेयर लगेगा। कुछ जिलों में कामन जॉब फेयर लगाए जायेंगे। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment