इजरायली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा प्रगति के नये कीर्तिमान रचेगी

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत दौरे को दोनों देशों की प्रगति की नई शुरूआत बताया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतरीन विदेश नीति के फलस्वरूप इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आगमन के साथ दोनों राष्ट्रों के मध्य मित्रता के जिस नये युग की आधारशिला रखी गई हैं, वह बेशक प्रगति के नये प्रतिमान रचेगी। भारत और इजरायल के बीच साइबर सुरक्षा, साइंस-टेक्नोलॉजी, फिल्म, गैस, पैट्रोलियम, होम्योपथी और ऑल्टरनेटिव मेडिसिन समेत कुल 9 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
 

उन्होंने कहा कि इजरायल रक्षा सामग्री उत्पादन और कृषि संयंत्र निर्माण के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाना जाता हैं। भारत के लिए इन दोनों क्षेत्रों के तकनीकी ज्ञान का कितना महत्व हैं यह कहने की बात नहीं हैं। अभी हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर के टेकनपुर में दो दिन बिताकर गये हैं। इजरायली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से उम्मीद की जा सकती हैं कि मध्यप्रदेश को भी इसका दूरगामी लाभ मिल सकता हैं। मध्यप्रदेश में कई औद्योगिक घराने रक्षा उत्पाद संयंत्रों के निर्माण को लेकर पहलकदमी करते रहे हैं।
 

उन्होंने कहा कि भारत और इजरायल के 9 समझौतों के करार के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी हम साइबर सुरक्षा, फिल्म, ऑयल जैसे क्षेत्रों में भी इजरायल के साथ मिलकर काम करने की बात कही हैं, जिससे दोनों देशों के संबंधों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment