गुड्डी बाई अब नहीं रही बेसहारा, मिला आवास और गैस कनेक्शन

भोपाल। संघर्ष और मुश्किल जिन्दगी झेलते-झेलते आज शासन की मदद एक सपना सा लग रही हैं। यकीन ही नहीं होता मेरे पास आज रहने को घर भी हैं और गैस कनेक्शन भी। यह कहना हैं नीमच जिले के ग्राम निपानिया आबाद की महिला गुड्डी बाई का। अपने पति की मृत्यु के बाद से गुड्डी बाई अपनी बूढ़ी माँ रुकमणी बाई के साथ बड़ी मुश्किल से जीवन बसर कर पा रही थी। घर में कोई पुरूष सदस्य न होने से आमदनी भी नहीं बढ़ पा रही थी। लाख चाहने के बावजूद मालूम था कि अपना मकान बनाना एक असंभव प्रयास होगा। 

  गु्ड्डी बाई को शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन किश्त में 40-40 हजार रुपये दिये। उसने पक्का मकान और शौचालय भी बना लिया हैं। अब वह अपने पक्के मकान में रह रही हैं। गुड्डी बाई कहती हैं अब सोते समय न कीडे-मकोड़े डर रहा न ही टपकती छत के नीचे सिमट कर बैठना होगा।

गुड्डी बाई कहती हैं अब हम अकेले और बेसहारा नहीं रहे। हमारा ध्यान सरकार रख रही हैं। मुझे और माँ को शासन की ओर से पेंशन भी मिल रही हैं। लकड़ी की तलाश में अब मुझे इधर-उधर नहीं भटकना पड़ता हैं। उज्जवला योजना में मुझे गैस का सिलेण्डर और चूल्हा भी मिल गया हैं। गैस आने से मेरा काम आसान हो गया हैं और मैं मजदूरी को ज्यादा समय दे पाती हूँ जिससे मेरी आमदनी भी थोड़ी बढ़ गई हैं। मैं और मेरी माँ दोनों का जीवन पहले से बेहतर हो गया हैं। (खबरनेशन / Khabarnation)
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment