वनकर्मियों ने सौंपा ज्ञापन


खबर नेशन / Khabar Nation / अर्पित उपाध्याय
विदिशा। गुरूवार की दोपहर वन विभाग के कर्मचारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और वनमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए वन भूमि की सुरक्षा के लिए कारगर कदम उठाए जाने और वनकर्मियों पर हो रहे हमलों को रोकने की मांग की है। 
मप्र वन एवं वन प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष अतुल कुशवाह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री और वनमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि वन भूमि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण है। जिन्हें हटाने और सुरक्षा की निगरानी का जिम्मा वनकर्मियो और खासतौर पर वन आरक्षकों पर है। अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही करने पर वनकर्मियों पर जानलेवा हमले हो रहे हैं। प्रदेशभर में कई घटनाएं हो चुकी हैं। इन्हीं घटनाओं को रोकने और हमलावरों पर जल्द कारगर कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। वहीं यह भी कहा गया कि वन भूमि क्षेत्र में जो वन अधिकार पट्टे जोर शोर से वितरित हो रहे हैं, वह भी कई विवादों का कारण बन रहे हैं। इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष अतुल कुशवाह, राजेन्द्र बंसल, इस्माइल खान आदि मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment