गॉवों को नहर से जोड़ने के लिए किसानों ने रैली निकालकर दिया ज्ञापन

धर्मेन्द्र प्रजापति

शमशाबाद। पिछले 5 साल पहले शमशाबाद क्षेत्र में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं द्वारा 2 बड़े-बड़े बांध बनाये गये हैं। जिससे कई गॉवों के किसानों को सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी मिल जाता हैं। किसानों की अच्छी फसल आती हैं लेकिन इन दोनों बांधो से लगे 16 गॉवों को इन बांध की नहरों से जोड़ा नहीं गया हैं। जिसके कारण इन गॉवों के किसानों को अपनी फसल कीे सिंचाई के लिये पानी नही मिल रहा हैं तथा किसानों की फसल कम पैदावारी हो रही हैं। इस कारण  इन गॉवों के किसानों पर बैंको का कर्ज बढ़ रहा हैं। इस से आक्रोशित होकर आज शमशाबाद क्षेत्र के 16 गॉव के सैकड़ों किसानों ने आज शमशाबाद के बस स्टैंड से नारेबाजी कर रैली निकालकर अपने गॉवों को नहर से जोड़ने के लिए राजपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया।

किसानों ने लगाया जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप- किसानों ने क्षेत्र के जनप्रतिनधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों ने हमारे गॉवों को नहर से जोडने के लिए कई बार आवेदन दिया लेकिन आज तक हमारी गॉवों को नहर से नही जोड़ा गया।

समय पर हमारी मांगे पूरी नही हुई तो करगें उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - किसानों ने ज्ञापन में 20 दिन का समय दिया हैं। यदि समय पर नहरों से हमारे गॉवों को नही जोड़ा गया तो हमें मजबूरन उग्र आंदोलन करना पडेगा।

इन गॉवों को नहर से जोड़ने की मांग पर दिया ज्ञापन- शमशाबाद क्षेत्र के 16 गाँव तीनसियाई, लाडपुर, पीलूखेडी, बर्धा, बरखेड़ामखु, बिंझ, इमलिया, मोतीपुर, पिपलधार, बरखेड़ाबार, पुआरिया, ढाडौन् ,महुआखेड़ा, सटीसी, खेजड़ा, आमखेड़ाकालू को जोड़ने के लिए ज्ञापन दिया। (खबरनेशन / Khabarnation)

Share:


Related Articles


Leave a Comment