मंडियों में सरकार की ओर से अनाज खरीदी की व्यवस्था नहीं होने से किसान परेशान

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा हैं कि प्रदेश का किसान मंडियों में गेहूं-चना लेकर पहुंच रहा हैं, किंतु राज्य सरकार ने इन उत्पादों को खरीदनें हेतु मंडियों में कोई व्यवस्था नहीं की हैं, जिससे किसान परेशान हैं और मजबूरी में व्यापारियों को औने-पौने दाम में अपनी फसल को बेच रहा हैं। यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बड़े पैमाने पर होर्डिंग्स लगाकर इस बात का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं कि उन्होंने प्रदेश के किसानों को समर्थन मूल्य दिलाने हेतु भावांतर योजना लागू की हैं, किंतु प्रदेश में आम किसानों को इसका कहीं भी लाभ मिलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा हैं, बल्कि यह भावांतर योजना पूरी तरह भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुकी हैं तथा वास्तविक हितग्राही किसान को लाभान्वित होने के स्थान पर इसका लाभ व्यापारी उठा रहे हैं।

यादव ने कहा कि अपने आप को किसान पुत्र कहने वाले मुख्यमंत्री को किसानों के बारे में यदि चिंता होती तो वे मंडियों में समर्थन मूल्य पर गेहू-चने की फसल को खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित करते, किंतु उन्होंने ऐसा न कर केवल इसका राजनैतिक लाभ के लिए झूठा प्रचार-प्रसार किया हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की हैं कि मंडियों में तथा आस-पास के कस्बों में तत्काल खरीदी केंद्र की स्थापना कर किसानों के उत्पाद (गेहूं-चना) को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित करें, क्योंकि किसान पहले से ही कर्जबोझ, पाले एवं अन्य प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा हैं और यदि सरकार सच में संवेदनशील हैं तो उसे किसानों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रारंभ करना चाहिए। (खबरनेशन / Khabarnation)  
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment