भाजपा सांसद अर्जुन सिंह का सिर फूटा

 

 

पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर जगद्दल बना रक्षक्षेत्र 
चली गोली, सांसद अर्जुन का फूटा सिर ,  तृणमूल भाजपा के बीच झड़प

खबर नेशन / Khabar Nation
कोलकाताः
तृणमूल भाजपा के बीच झड़प को लेकर कांकीनाड़ा, भाटपाड़ा, जगद्दल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. संघर्ष की घटना में भाटपाड़ा के सांसद अर्जुन सिंह का सिर फूट गया. ईट के हमले से भाजपा सांसद का सिर फूटा. इलाके में कई राउंड गोली चलने की भी खबर है. पुलिस ने हवाई फायर की गयी.कुलमिलाकर इलाके में सनसनी व्याप्त है. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. घायल हुए अर्जुन को इलाज के लिए कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके सिर पर ७ टांके आये हैं. घटना की खबर पाकर भाजपा नेता मुकुल राय अर्जुन सिंह का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. घायल होने वालों में भाड़पाड़ा के विधायक तथा अर्जुन सिंह के पुत्र पवन सिहं भी शामिल है.  पार्टी कार्यालय पर कब्जा करने को लेकर रविवार सुबह से ही श्यानगर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. सांसद अर्जुन सिंह के गाड़ी में तोड़फोड़ किया गया. इस घटना को केंद्र कर श्यामनगर के फीडर रोड में उत्तेजना व्याप्त थी. रविवार सुबह श्यामनगर इलाका में स्थित भाजपा के तीन पार्टी कार्यालय पर तृणमूल ने कब्जा कर लिया.इस घटना को केंद्रक कर संघर्ष की घटना घटी.  उल्लेखनीय है कि वह तीनों पार्टी कार्यालय पहले तृणमूल के थे. परंतु चुनाव के परिणाम निकलने के बाद से पार्टी बदलने को लेकर तृृणमूल में हड़कंप मच गया था. काफी नेता कर्मियों ने भाजपा में नाम लिखवाया था. कर्मियों के झंडे के रंग के साथ पार्टी कार्यालय का रंग भी रातो  रात बदल गया था. रविवार को फिर उन पार्टी कार्यालयों पर तृणमूल ने फिर से कब्जा लिया. भाजपा का झंडा खोलकर वहां तृणमूल कांग्रेस के बैनर लगाय गया. इसके बाद ही इलाके में उत्तेजना फैली. खबर पाकर घटनास्थल पर स्थानीय सांसद अर्जुन सिहं पहुंचे. उनका आरोप है कि पुलिस के सामने ही तृणमूल समर्थकों ने तोड़फोड़ किया. पार्टी कार्यालय के चेयर टेबल सभी तोड़फोड़ की गयी. रास्ते में खड़े बाईक को तोड़ा किया गया. यहां तक कि उनकी गाड़ी भी तोड़फोड़ की गयी. तृणमूल ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना था कि वह पार्टी कार्यालय तृणमूल के थे. उन्हें दखलमुक्त किया गया है. 

Share:


Related Articles


Leave a Comment