समर्पण स्नेह प्रेम व सहजता की प्रतिमूर्ति थे अपारबल सिंह जी- भैय्याजी जोशी

यूं ही Jan 30, 2020

 

खबर नेशन / Khabar Nation

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक अपारबल सिंह ठाकुर साहब का निधन विगत दिनों भोपाल में हो गया था जिसके बाद उनकी अंत्येष्टि का कार्यक्रम उनके पैतृक ग्राम लहरौली जिला भिंड में किया गया था इसके पश्चात आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा ठाकुर साहब की पुण्य स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पलिटेक्निक चौराहा स्थित मानस भवन में किया गया, जिसमें विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी व सह सरकार्यवाह सुरेश जी सोनी मौजूद रहे  । कार्यक्रम में ठाकुर साहब के चित्र के समक्ष समस्त कार्यकर्ताओं व संघ की अधिकारियों के द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई ।

 

इस दौरान अपारबल सिंह जी के जीवन चरित्र को याद करते हुए भारतीय राष्ट्रीय किसान संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकर जी केलकर ने बताया कि ठाकुर साहब संघ प्रचारक के रूप में गुना विभाग के पहले विभाग प्रचारक रहे, संघ कार्य के प्रति उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति इतनी मजबूत थी कि कई बार वे अस्वस्थ होने के बावजूद भी सतत प्रवास करते थे ।

 

श्री अपारबल सिंह जी का स्नेह हमेशा कार्यकर्ताओं के प्रति बेहद ही संवेदनशील और स्नेह पूर्ण रहा करता था इसका उदाहरण संघ के पूर्व प्रांत प्रचारक रहे शरद जी के भाई ने बताया कि जब शरद जी का निधन हुआ था तब अपार बल जी ने ही इस संकट की घड़ी में उनके पूरे परिवार को ढांढस बनाने का काम किया था तभी से हमारा परिवार ठाकुर साहब में हो शरद जी को देखता था।

 

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक अपारबल सिंह जी को याद करते हुए त्रिपुरा व हरियाणा के पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह जी सोलंकी ने बताया कि ठाकुर साहब बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी तो थे ही साथ ही वह पर्सनालिटी विद फिलोसोफी के भी जीवंत उदाहरण थे । ठाकुर साहब ने आपातकाल के समय डी आई आर की गिरफ्तारी भी दी थी , और जब वह आपातकाल के दौरान अज्ञातवास में रहे तब उन्होंने लगातार 20 महीने गिरफ्तार स्वयंसेवकों की सेवा की ।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश जी सोनी ने भी ठाकुर साहब को याद करते हुए बताया की अपार बल सिंह जी संघ के उन प्रचारकों में से एक प्रचारक थे जिन्होंने प्रारंभ के समय कई प्रकार की यातना व कठिनाइयों का सामना किया लेकिन इसके बावजूद भी उनके राष्ट्रप्रेम वकर्तव्यनिष्ठा में कभी कोई कमी नहीं आने दी । अपारबल सिंह जी एक कुशल संगठक के रूप में संघ में हमेशा याद किए जाएंगे क्योंकि जिस समय देश में नाम मात्र की शाखाएं लगती थी उस समय अपार बल जी के नेतृत्व में अकेले भिंड जिले में ही 40 से ज्यादा संघ की शाखाएं नियमित रूप से लगने लगी थी सुरेश जी सोनी ने ठाकुर साहब का जीवन हमेशा उनकी सहजता और निर्लिप्तता के रूप में याद किया जाएगा आज ठाकुर साहब हम सबके बीच शारीरिक रूप से तो नहीं है किंतु उनके विचार और उनकी स्मृतियां यहां हम सभी के बीच में मौजूद हैं।

 

वरिष्ठ प्रचारक अपार बल सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहां कि ठाकुर साहब को मैंने जब जब भी देखा तब मुझे उनका प्रेम और आनंद पूर्ण व्यवहार ही नजर आया वह सहजता आत्मीयता प्रेम और स्नेह के प्रतिमूर्ति के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे ठाकुर साहब संघ के उन प्रचारकों में से एक हैं जिन्होंने संघ कार्य की नींव में मौजूद कठोर पत्थर की तरह कार्य किया है ।

 

भैया जी जोशी ने ठाकुर साहब को याद करते हुए कहा कि देश के लिए जीना क्या होता है इस बात का जीवंत उदाहरण ठाकुर साहब हम सभी को देकर गए हैं वे हमेशा संघ  विशेष प्रचारकों के रूप में याद किए जाएंगे । कार्यक्रम में संघ के समस्त अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता, समाज के प्रमुख लोगांं व  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय व प्रांतीय अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे जिन्होंने वरिष्ठ प्रचारक श्री अपार बल सिंह जी को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment