दुष्कर्म पीड़िता की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनौती : आरोपियों को गिरफतार करवाएं वरना आरोपियों को बाल पकड़कर घसीटकर थाने ले जाएगी

 

एक "भाजपा नेत्री" को "हटाने -दबाने-मिटाने - कुचलने " शिवराज  मामा के बुलडोजर बने "गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर"
 

गुनाह : मामा की सरकार से इंसाफ मांग बैठी

 गृहमंत्री मिश्रा पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप

गौरव चतुर्वेदी / खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेत्री को " हटाने -दबाने-मिटाने - कुचलने " मामा के तौर पर ख्यात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के "गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर" बुलडोजर बन बैठे हैं । शिवराज के अपराधियों माफियाओं को नेस्तनाबूद करने की मुहिम अब शिकायत करने वालों को अपनी चपेट में ले रही है।
गौरतलब है कि पीड़िता के साथ मंदसौर जिले के भाजपा नेता देशबंधु आर्य ने शादी का प्रलोभन देकर दैहिक शोषण किया था। जब पीड़िता आर्य के परिजनों से न्याय मांगने गई तो उसके साथ आर्य की मां कृष्णा आर्य,बहन जागृति आर्य , ज्योति आर्य, अनिता शुक्ला और बहनोई हितेश शुक्ला , पिता मधुसुदन आर्य ने मारपीट की । जिसको लेकर पीड़िता ने 1नवंबर 2021को मंदसौर महिला थाने में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376 , 376(2)एन, 354 ख, 342, 509, 324,34 के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया था। 170 दिन बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है । पीड़िता ने बताया कि देशबंधु आर्य का बहनोई हितेश शुक्ला भी भाजपा का पदाधिकारी है और पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा का भांजा है। 
प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के लिखित निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया रोक दी गई । पीड़िता एक शासकीय समिति की सदस्य हैं । जहां से उसे हटाने को लेकर नीमच जिले की प्रभारी और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर द्वारा रघुनन्दन शर्मा के पत्र को आधार बनाकर जिला प्रशासन पर निरंतर दबाव बनाए हुए हैं। 

गौर करने वाली बात यहाँ यह है कि नीमच जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर ने पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनन्दन शर्मा के उस पत्र पर जिला प्रशासन पर पीड़िता को हटाने के लिए दबाव बनाया जिसमे स्प्ष्ट लिखा है कि पीड़िता द्वारा देशबन्धु आर्य व हितेश शुक्ला पर प्रकरण दर्ज करवाया गया है और ये भाजपा नेता है इसलिए पीड़िता को हटाया जाए ।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर संरक्षण देने का आरोप पीड़िता ने दी चुनौती

ऐसे हालातो से जूझते हुए पीड़िता ने अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनौती दी है कि वे तीन दिन के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करवाएं। अन्यथा वह स्वयं आरोपियों को ढूंढकर बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले जाएगी और आम जनता को यह बताएगी कि महिलाओं के खिलाफ गंभीर मामलों को लेकर मध्यप्रदेश सरकार का क्या रवैया अपनाती है । पीड़िता ने अपनी स्वयं की आवाज में चुनौती भरी ऑडियो क्लीपिंग मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा को वाट्स एप पर भेजी है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी गृहमंत्री के कार्यालय से पीड़िता के साथ संपर्क स्थापित नहीं किया गया है।

इनका कहना है

इस मामले को लेकर महिला बाल विकास विभाग अधिकारी नीमच संजय भारद्वाज से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि उक्त महिला सदस्य को हटाने प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर का एक पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है।

नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने कहा कि महिला सदस्य के खिलाफ शिकायत संबधी एक पत्र प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर की और से उन्हें अग्रेषित किया गया है। 
पर्यटन एवं नीमच जिले की प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर से तीन दिन संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क स्थापित नहीं हो पाया। मजबूरन पर्यटन मंत्री और नीमच जिले की प्रभारी उषा ठाकुर एवं उनके सहयोगियों को वाट्स एप पर पूर्ण विवरण सहित मैसेज भेजे। जिनका जवाब समाचार प्रकाशित किए जाने तक खबर नेशन को प्राप्त नहीं हुए।

इनाम घोषित है-

आरोपी देशबंधु आर्य पर मंदसौर पुलिस ने 5000 रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। आरोपी फरार है। सूत्रों के अनुसार देशबंधु आर्य मध्यप्रदेश के कई दिग्गज भाजपा नेताओं के घर पर फरारी काट रहा है।

पीड़िता स्वयं मध्यप्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता की मुहबोली बहन है ।

आरोपियों को संरक्षण दिए जाने एवं पीड़ित महिला द्वारा चुनौती दिए जाने को लेकर गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा से चर्चा करने पर उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर मिलकर बताने के लिए कहा। श्री मिश्रा पूरी बात सुनने के लिए ही तैयार नहीं हो रहे थे। श्री मिश्रा और उनके सहयोगियों को भी वाट्स एप पर पूर्ण विवरण के साथ मैसेज किया। इसका भी रिप्लाई समाचार प्रकाशित किए जाने तक प्राप्त नहीं हुआ।

 

 

लिखें और कमाएं

मध्यप्रदेश के पत्रकारों को खुला आमंत्रण । आपके बेबाक और निष्पक्ष समाचार जितने पढ़ें जाएंगे उतना ही आपको भुगतान किया जाएगा । 1,500 से 10,000 रुपए तक हर माह कमा सकते हैं । अगर आप इस आत्मनिर्भर योजना के साथ जुड़ना चाहते हैं तो संपर्क करें :


गौरव चतुर्वेदी
खबर नेशन
 9009155999

Share:


Related Articles


Leave a Comment