नगर परिषद के कर्मचारियों कि हड़ताल से नगर की व्यवस्था चरमराई,

 

स्ट्रीट लाइट रही बंद, रात में सड़कों, चौराहों पर रहा अंधेरा
सुबह नगर में नहीं हुई सफाई, गंदगी का लगा ढेर ,
कल्किराज डाबी/ खबर नेशन/Khabar Nation
सोनकच्छ प्रतिनिधी : सोनकच्छ नगर परिषद के कर्मचारियों की हड़ताल का असर नगर में रात से ही दिखना शुरू हो गया था।आज सुबह  साफ सफाई व्यवस्था भी ठप हुई ।नगर में कोई भी सफाई कर्मी सफाई करने नहीं गया।जिसके कारण पूरे नगर में कचरा इधर उधर पड़ा रहा। कचरा वाहन ओर पानी सप्लाई भी बंद रही ।इस बारे में नगर परिषद सीएमओ रोहित मनोरिया से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर हड़ताल पर है जिसके कारण आज नगर में सफाई नहीं हो पाई।नगर के चौराहे एवं वार्डों में लगी स्ट्रीट लाइटे नगर परिषद के कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से बन्द रही ।इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इनकी व्यवस्था में तेनात कर्मचारी अपने वेतन की मांगों को लेकर कल से हड़ताल पर चलें गए है। इसके बाद भी नगर परिषद के  अधिकारियों ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जिसके कारण रात में पूरे नगर में अंधेरा पसरा रहा।
सोनकच्छ नगर परिषद के समस्त कर्मचारी शासन से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल से हड़ताल पर चलें गए है इससे वे अपने अधीन आने वाले क्षेत्र के काम नहीं कर रहे हैं। इसमें नगर की सफाई व्यवस्था, जलप्रदाय, नगर की स्ट्रीट लाइन चालू एवं बंद करना भी शामिल है। उनके हड़ताल पर जाने के बाद से स्ट्रीट लाइटों को शाम को चालू नहीं किया गया और जो चालू लाईट की गई थी उन्हें भी बंद कर दिया गया।इससे लोग अंधेरे में ही निकले इससे शाम के समय मंदिर व घूमने निकलने वाले महिला व पुरुषों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके लिए लोगों ने एसडीएम शिवानी तरेटिया व नगर परिषद सीएमो रोहित मनोरीया को फोन कर सूचित  किया है, उसके बाद प्रशासन हरकत में आया और देर रात को स्ट्रीट लाइट चालू करवाई गई।जो सुबह 9 बजे तक चलती रही। त्यौहारों के समय भी नगर में सफाई न होने पर नगर वासी प्रशासन को कोस रहे है और नगर परिषद के सभी कर्मचारियों का वेतन देने की बात कर रहे है। समाज सेवी योगेश यादव ने बताया कि शाम के समय लाईट बंद होने के कारण सड़क पर बैठ कर अपना रोजगार चलाने वाले लोगो को बहुत समस्या आई। वैसे ही कोरोना के कारण लोगो के काम धंधे मंदे चल रहे है और आज शाम से स्ट्रीट लाईट भी बंद हो गई जिसके कारण रोड़ पर बैठ कर दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले लोगों को बहुत समस्या हुई।
सोनकच्छ में रात को पुलिस को अंधेरे में ही फ्लैग मार्च निकाल ना पड़ा।
आज कर्मचारियों के वेतन को लेकर अधिकारियों ने कोई संज्ञान नही लिया तो नगरवासियों को आगामी त्यौहारों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।वैसे ही नगर में कोराना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।ओर अगर नगर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई तो नगर में कोराना का संक्रमण अपने पैर पसार लेगा।

Share:


Related Articles


Leave a Comment