कमलनाथ सरकार ने 11 महिने में 11 परिवारों को भी नहीं दिया संबल योजना का लाभ


आरोप लगाया विश्वास सारंग ने
खबर नेशन / Khabar Nation
 भोपाल ।
पूर्व सहकारिता मंत्री व नरेला विधायक विश्वास सारंग ने श्रम मंत्री के बयान पर पलटबार करते हुये कहा कि केवल अपनी नाकामी को छुपाने के लिये कमलनाथ सरकार के मंत्री ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास विमान खरीदने के पैसे हैं जनता के लिए पैसे नहीं हैं। पिछले 11 महीनों में केवल 11 परिवार बता दीजिये जिन्हें संबल योजना से मप्र सरकार ने लाभ पहुँचाया हो।
श्री सारंग ने कहा कि सरकार के एक और मंत्री बोल बच्चन बोल रहे हैं कि हम संबल कार्ड वालो से 7 हजार करोड़ रूपये वसूलेंगे। मैं चुनौती देता हूॅ ये 1 रूपया भी वसूल कर बता दें। फर्जीबाड़ा जिसने किया है उस पर एफआईआर दर्ज क्यों नहीं कर रहें किसने रोक रखा है इनको? उन्होंने कहा कि जो फर्जी नहीं हैं उनको तो लाभ दो।
विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार के पास विमान खरीदने के लिए पैसा है लेकिन गरीब के घर में किसी की मौत हो जाये उसे देने के लिए 2 लाख रूपये नहीं हैं। मंत्रियों के बंगलों पर फालतू खर्च करने के लिए करोड़ों रूपये हैं लेकिन गरीब की बेटी के विवाह में देने के लिए पैसे नहीं हैं।
श्री सारंग ने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार गरीब के मुंह से निवाला छीन रही है। उनके घरों की बिजली कटवाकर अंधेरा कर रही है।
विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस सरकार को भाजपा के लोगों से दुश्मनी है तो वो हम से दुश्मनी निकालें गरीबों जनता ने क्या किया है जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार उनसे बदला भांज रही है।
श्री सारंग ने कहा कि आज प्रदेश का किसान भी पूरी तरह से बरबाद हो चुका है न उसका कर्ज माफ हुआ है और न ही उसे अब कहीं से कर्ज मिल रहा है जिससे वो फसल की बुआई कर सके। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आयी है प्रदेश में नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेंचने वालों की दुकानें खुलने लगी हैं। जो कंपनियों को अमानक खाद-बीज बेंचने पर पिछली सरकार ने ब्लैक लिस्टेड किया था इस सरकार ने आते ही उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र देना शुरू कर दिया है।  विश्वास सारंग ने कहा कि कमलनाथ सरकार सही मायने में हर क्षेत्र में पूरी तरह फेल हो चुकी है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment