स्वास्थ्य मंत्री ने किया महामारी अधिनियम का किया उल्लंघन : मनोज अग्रवाल


कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन 
अमित सोनी khabar Nation खबर
रायसेन,
मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा महामारी के दौर में उल्लंघन करने को लेकर कांग्रेसियों ने प्रदेश के  राज्यपाल के नाम एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया गया। वहीं उपस्थित नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि सांची विधानसभा के पूर्व विधायक और स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी लगातार सांची विधानसभा में घूम रहे हैं और उनके सहयोगी भी उनके साथ रहकर कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं। जिनकी दो दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी लेकिन वह स्वयं कोरेंटिन नहीं हुए और फिर भी विधानसभा में लगातार कार्यक्रम करते रहें। स्वास्थ्य मंत्री ने महामारी अधिनियम का खुला उल्लंघन किया है उन पर कार्यवाही होनी चाहिए स्वास्थ्य मंत्री जो कि दूसरों के स्वास्थ्य की रक्षा करनी चाहिए वह स्वयं ही अपने जनता की जान खतरे में डाल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी उसके बावजूद भी हजारों लोगों से जानबूझकर मिलते रहे तथा उनकी जान खतरे में डाली गई इसलिए आज हमने एसडीएम कार्यालय आकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर एफआईआर दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मलखान सिंह ठाकुर, सुमित पचौरी, विकास शर्मा,प्रभात राज चावला, बाबूलाल चक्रवर्ती, राजू माहेश्वरी,तिलक शाक्या सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment