वन विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज़ और भूमि पर कृषि कार्य करने से रोकने के खिलाफ ग्रामीण बैठे धरने पर


अमर नोरिया/खबर नेशन/Khabar Nation
नरसिंहपुर - जिले की करेली तहसील के अंतर्गत ग्राम धरमपुरी में पटवारी हल्का न 7 में शासन द्वारा गरीब भूमिहीन परिवारों को 1972-73 व 76-77 में कृषि भूमि पट्टे पर दी थी जिसके वर्तमान में वह भूस्वामी हैं उन 12 परिवारों की उस भूमि  पर वनविभाग उन्हें बगैर कोई सूचना या नोटिस दिये जबरन तार फेंसिंग कर दी गई और अब उन्हें कृषि कार्य से रोका जा रहा है जिसके खिलाफ ग्रामीण 2 नवम्बर से वनमण्डाधिकारी कार्यालय के सामने 3 मांगों जिनमें,1- दिनांक 26.10.2020 को वनकर्मियों द्वारा किसानों को उनकी भूमि पर बोनी करने से रोकने और उन्हें थाने में बन्द कराने की धमकी देने,दिनांक 29.10.2020 को वन अधिकारियों से बातचीत करने गये ग्रामीणों से अभद्रता व गाली गलौच करने वाले वनकर्मियों पर कार्यवाही की जावे,2- गरीबों की कृषि भूमि पर बगैर कोई सूचना दिये किये गये नापजोख के बाद उनकी कृषि भूमि पर की गई तार फेंसिंग को हटाया जाये ,3- शासन द्वारा गरीबों को पट्टे पर दी गई कृषि भूमि अगर वनविभाग को हस्तांतरित की गई है तो उक्त भूमि के खसरा नम्बरों को वन विभाग की भूमि होने सम्बन्धी सक्षम अधिकारी के आदेश की जानकारी उपलब्ध कराई जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment