शिव के गढ़ में अर्जुन का रण

प्रशासन हैरान परेशान

बाल बांका हुआ तो मिट जाएगा शिवराज का नामोंनिशान

खबर नेशन /khabarnation

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में इन दिनों एक युवा सक्रिय होता दिख रहा है । इस नौजवान की मंशा किसानों की लड़ाई और उनको हक दिलाने का की है । पढ़े लिखे नौजवान ने बड़ी ही शालीनता से किसानों को उनके हक की लड़ाई के  मंत्र सिखाने शुरू कर दिए हैं ।बुधनी विधानसभा क्षेत्र के किसानों के बीच में छोटी-छोटी महापंचायत लगाकर किसानों का ओलावृष्टि से हुई फसलों के नुकसान को लेकर जहां एकजुट होने का काम कर दिखाया है ,वही शिवराज कैंप को संकट में डालने की तैयारी भी शुरू कर दी है । हद तो इस बात की है कि यह किसानों की एकजुटता को लेकर अर्जुन आर्य की लड़ाई की भनक शिवराज कैंप को नहीं है या इस नौजवान की आवाज को हल्के में लिया जा रहा है सूत्र बताते हैं कि दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़कर बुधनी विधानसभा क्षेत्र में एक छोटे से कस्बे में रहने वाले अर्जुन आर्य का हल्ला बोल क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मियां को बढ़ा दिया है । क्षेत्र के लोगों की बात माने तो चुनावी समर में यह हल्ला बोल बुधनी विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज की पेशानी पर बल लाने वाला माना जा रहा हैं ।

हाल ही में हुई ओलावृष्टि के बाद अचानक अर्जुन एक हाथ में ओले से नष्ट फसल और दूसरे हाथ की भिंची मुठ्ठी लिए जय जवान जय किसान का नारा लिए नंगे पाँव सड़क पर उतर गए । पीछे किसानों का काफिला हो लिया । हमीदगंज के तूमड़ी से नसरुल्लागंज के सफर ने लोगों को चौकाने पर मजबूर कर दिया ।हैरान परेशान प्रशासन के सारे जतन फेल । कोलारस मुगांवली में किसानों का ताना अपने क्षेत्र में किसानों की दुर्दशा देखिए । शिवराज क्षेत्र में गए दुर्दशा देखी पर अनशन पर बैठे किसानो से मुखातिब नहीं हुए । आर्य का शंखनाद बगैर पट्टेधारी  किसानो को ओला से हुए नुकसान का मुआवजा , नेता व्यापारी मंड़ी कर्मियों के गठजोड़ से समर्थन मूल्य से कम पर खरीदी , क्षेत्र में चल रहे फर्जी शिक्षा विधालय में अतिथि शिक्षक , पानी की आभाव , बदहाल चिकित्सा व्यवस्था को लेकर है । अर्जुन की खुलेआम धमकी कि अगर आंदोलनरत किसान और मेरा बालबांका हुआ तो क्षेत्र से शिवराज का नामों निशान मिटा देंगे। किसानों से मिल रहे हैं याचना नहीं अब रण होगा । गौरतलब हैं कि बुदनी में बगैर पट्ठेधारी किसानो की संख्या लगभग तीस हजार के आसपास हैं । जो चुनाव में खासा असर डाल सकती हैं।

कौन है अर्जुन बुधनी विधानसभा क्षेत्र के हमीद गंज गांव के तूमड़ी के रहने वाले अर्जुन आर्य ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से  पढ़ाई की है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment