सस्ती दवाइयों के बाद अब सस्ता सिनेमा

विश्व में अनूठा कांसेप्ट लाए हैं केपी सिंह  
 

टिकट 19 रु, साथ में पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक भी
 

खबरनेशन / Khabarnation
 

कीर्ति राणा
 

क्या कल्पना की जा सकती है कि बड़े सितारों की ब्लॉक बॉस्टर कहीं जाने वाली फ़िल्में चाय और पोहा जितने ख़र्च पर देखने को मिल सकती हैं। इसे हक़ीक़त में कर दिखाया है केपी सिंह चौहान ने। इंदौर सहित आसपास के जिलों में दो साल पहले ‘आरोग्य’ के माध्यम से सस्ती दवाइयों की बिक्री शुरु करने वाले केपी सिंह अब संभवत: विश्व में दर्शकों के लिए सस्ते सिनेमा का कांसेप्ट लेकर आए हैं। सांवेर में शुक्रवार को ओपेरा सिनेमा में ‘पेड मेन’ के प्रदर्शन से इसकी शुरूआत हो गई है। अभी टिकट दर 30 रु है, साथ में पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक भी। मार्च से टिकट दर घटा कर सिर्फ़ 19 रु कर देंगे। हाँ, सुबह 9 बजे बच्चों की मनपसंद फ़िल्में चलाएँगे, बच्चों के लिए टिकट दर दो रुपए रहेगी। 

सस्ती टिकट दर का ख़याल कैसे आया और होने वाला घाटा कैसे कवर करेंगे?  इस सवाल के जवाब में केपी सिंह ने बताया कि गाँव में बचपन बीता, पिता ट्रांसपोर्टर थे, ग़रीबी भी देखी है, तब जो चीज़ें महँगी लगती थी तो सोचा करता था ये सस्ती क्यों नहीं हो सकती? बस उसी तड़प का नतीजा ‘आरोग्य’ के रूप में बाजार भाव से 20 से 75 प्रतिशत कम दाम पर दवाई उपलब्ध कराने में आया। मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म सारे ख़र्चे सहित एक टिकट 200 रु तक का पड़ता है, पूरा परिवार एक साथ जाए तो कम से कम हज़ार रु का ख़र्चा...! बस इस तरफ़ भी दिमाग़ लगाया कि कैसे सस्ते टिकट पर आमजन को फ़िल्म दिखाई जाए। मैंने अपने दो सांइटिस्ट मित्रों की मदद ली, टेक्नालॉजी विकसित की है। चाहे फ़िल्म ब्लॉक ब्लास्टर हो या कम बजट की, हमें मात्र प्रति दर्शक 19 रु कॉस्ट आ रही है इसमें भी पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक शामिल है। कोशिश है कि १९ रु में फ़िल्म दिखाने की शुरुआत मार्च के प्रथम सप्ताह से कर दें, अभी 30 रु टिकट है। टिकट वितरण भी पहले आएँ, पहले पाएँ आधार वाला रहेगा। प्रथम से अंतिम पंक्ति तक दर एक ही रहेगी। इंदौर में सांवेर, सतना के दो और छतरपुर में एक ऐसे चार ओपेरा सिनेमा  शुरु हो गए हैं। अगले कुछ महीनों में मिल क्षेत्र से लेकर राजेंद्र नगर तक के सिनेमा मालिकों को भी जोड़ लेंगे। अगले पाँच साल में २हजार स्क्रीन का लक्ष्य है। रही घाटा कवर करने की बात तो इसकी पूर्ति शो के दौरान दिखाए जाने वाले विज्ञापनों से हो जाएगी। जी नहीं, थोक में नहीं रहेंगे विज्ञापन, तकनीक ऐसी है कि दर्शक कोई एड नहीं देखना चाहते हैं तो प्रसारित नहीं होगा। 

जवानों के लिए है देशभक्ति का जज़्बा

और क्या ख़ास रहेगा के जवाब में केपी बताते हैं ओपेरा में मूवी देखने आने वाले फौजी जवानों के लिए रियायत रहेगी। एयरफ़ोर्स, नेवी, आर्मी और बीएसएफ़ जवानों के कार्ड स्केच करके उन्हें अतिरिक्त सम्मान, छूट की सुविधा रहेगी। इसी तरह स्कूली बच्चों के लिए सुबह (9बजे) का शो मात्र दो रु टिकट का रहेगा। अभी 5 रु का है। 
 

ओपेरा सिनेमा प्रालि के संचालक के रूप में केपी मानते हैं सस्ते टिकट वाले इस कांसेप्ट से सिनेमा जगत में क्रांति तो होना ही है। मेरा उद्देश्य बंद होते सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों खरे साथ ही बेरोज़गार होने वाले कर्मचारियों की रोजीरोटी भी बचाना है। 
 

सस्ती दवाई बड़ी राहत
 

केपी सिंह ने आरोग्य के माध्यम से सस्ती दवाइयां उपलब्ध करा के निम्न-मध्यम परिवारों को बड़ी राहत दी है। ये दुकानें इंदौर के अलावा भोपाल, जबलपुर, धार, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, महू, रतलाम, मंदसौर, धार, खरगोन, बड़वानी में संचालित की जा रही हैं। अब सागर, छतरपुर, सतना, धामनोद, बड़वाह में भी शुरू करने वाले हैं। 

लेखक मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment