दो राज सत्ताओं को ताल ठोककर चुनौती देता युवा

मुंगावली उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी का अनोखा अंदाज
 

खबरनेशन / Khabarnation
 

मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिला मुंगावली उपचुनाव को लेकर रोभकंच का केन्द्र बन गया हैं। ग्वालियर रियासत के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच पनपी रोचक जंग में एक युवा ताल ठोंककर दो राजसत्ताओं को चुनौती दे रहा हैं। 

मुंगावली के कांग्रेस से पूर्व विधायक रहे आनंद पालीवाल के पुत्र आशीष पालीवाल ऑटोरिक्शा के चुनाव चिन्ह से बागी बनकर मैंदान में कूद पड़े हैं। बरसों से पूरा परिवार कांग्रेस और खासकर सिंधिया खानदान का हमेशा साथ देता आया हैं। इस चुनाव में जब आशीष को कांग्रेस ने टिकिट नहीं दिया तो वह जनता से यह कहते हुए चुनाव मैंदान में कूद पड़े कि मैं चमचागिरी नहीं कर सकता। 

गौरतलब हैं कि गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में टिकिट वितरण का एक आधार महल से संपर्क रखना जरूरी हैं। 
 

चुनाव प्रचार के दौरान पालीवाल जनता से यह भी कह रहे हैं कि नेता और अफसरों से डरने की जरूरत नहीं हैं। वे आपके मालिक नहीं आप उनके मालिक हैं। तंज कसते हुए पालीवाल सभाओं में कहते हैं कि जब आज दसवी-बारहवी का बच्चा यह समझता हैं कि जनप्रतिनिधी कैसा होना चाहिए तो इन बड़े राजनैतिक दल के नेताओं को समझ में नहीं आया कि प्रत्याशी कौन हो..? मुंगावली की जनता इस बार बताएगी राष्ट्रीय राजनैतिक दलों को कि देश को कैसे चलाया जाता हैं।
 

पालीवाल क्षेत्र की जनता से कह रहे हैं। सोच समझ कर वोट देना। न किसी के कहने पर और न ही किसी लहर को देखकर। वरना आने वाले सालों में विकास न होने को लेकर पूछने वाले सवालों का अधिकार आपको नहीं रह जाएगा।
 

रोचक अंदाज की बानगी इस वीडियो को देखकर आप कर सकते हैं।

https://youtu.be/TyMR_C3Q3Ko

Share:


Related Articles


Leave a Comment