मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिव पुत्र कार्तिकेय के लिए पड़ोस के सरकारी बंगले पर कब्जा

 

दीवाल तोड़कर बनाया जा रहा है कमरा

खबर नेशन / Khabar Nation

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय के लिए लोक निर्माण विभाग ने पड़ोस के बंगले में दीवार तोड़कर कब्जा कर लिया । गौरतलब है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास श्यामला हिल्स स्थित सी एम निवास के अलावा भोपाल की लिंक रोड़ स्थित 74 बंगले में एक अन्य आवास भी है । उक्त बंगला उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान के पास अखिल भारतीय किरार क्षत्रिय राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष की हैसियत से आवंटित किया गया था । 
इन दिनों उक्त बंगले में जोर शोर के साथ रिनोवेशन का कार्य चल रहा है । सूत्रों के अनुसार शिवराज साधना के पुत्र कार्तिकेय के लिए उक्त बंगले में एक बड़े कक्ष का निर्माण कार्य किया जा रहा है । गौरतलब है कि कार्तिकेय की पोलिटिकल लांचिंग हो चुकी है और वे जमकर शिवराज की राजनैतिक विरासत में अपने कदम जमाते जा रहे हैं । बंगले में हो रहे निर्माण कार्यों को लेकर यह संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि कार्तिकेय शीघ्र ही परिणय बंधन में बंध सकते हैं । हांलांकि सूत्रों का कहना है कि कार्तिकेय के बढ़ते कामकाज के लिहाज से ऑफिस कम बेडरूम के तौर पर उक्त कक्ष का निर्माण किया जा रहा है । बंगले में रिनोवेशन का कार्य श्रीमती साधना सिंह चौहान की देखरेख में चल रहा है ।

उक्त बंगला बी-7 कांग्रेस सरकार के समय पी एच ई मंत्री सुखदेव पांसे को आवंटित था । जो इन दिनों खाली पड़ा हुआ है । अभी यह किसी को आवंटित भी नहीं हुआ है इसलिए इस बंगले में किसी निर्माण कार्य की संभावना दूर दूर तक नज़र नहीं आती हैं ।

जबसे शिवराज मुख्यमंत्री आवास में गये हैं उस दिन से लगातार काम चल रहा है । एक करोड़ की सेंक्शन पहले हो चुकी थी । दुबारा सेंक्शन ले ली । काफी लंबे समय से ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है । 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य मंत्रियों के बंगलों पर लाखों करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य हुए थे । तब भाजपा ने कांग्रेस सरकार को जबरदस्त तरीके से आड़े हाथों लिया था । उस दौरान कई मंत्रियों के बंगले में छह सात माह तक काम चलता रहा था । 
लोक निर्माण विभाग के क्षेत्रीय एस डी ओ संदीप बरगले से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि बी 8 में बॉउंड्री वॉल का निर्माण किया गया है । जब उनसे बाकी निर्माण कार्य के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि आप आईए बैठकर बात करते हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment