शिवराज के एक तीर से दो निशाने


सिंधिया को भी खुशी दी और अपने बालसखा दिलीप सूर्यवंशी को भी खुश किया
खबर नेशन / Khabar Nation
लिफाफा लेते स्टिंग में कैद हुए मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त मधुकुमार बाबू को हटाएं जाने के बाद नयी नियुक्ति भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए फायदे का सबब बन गई । एक तीर से दो निशाने कर शिवराज ने सत्ता दिलाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी खुश कर दिया और अपने बालसखा दिलीप सूर्यवंशी को भी खुशी प्रदान कर दी ।
राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि कांग्रेस सरकार बनने के समय से मलाईदार महकमे परिवहन विभाग के सारे अधिकार सिंधिया समर्थक अपने हाथों में रखना चाहते थे । परंपरागत राजनैतिक सौदेबाजी के चलते परिवहन विभाग से मिलने वाली ऊपरी मलाई संगठन की भेंट चढ़ाई जाती रही है । चाहे मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री रहे हों या उमा भारती या फिर शिवराज और कमलनाथ । इस मलाई की हिस्सेदारी को लेकर लंबे राजनीतिक झगड़े भी हुए। मधुबाबू की नियुक्ति कांग्रेस सरकार के दौरान हुई थी । राजनैतिक हलकों में सुगबुगाहट है कि यह पोस्टिंग भारी लेन-देन के बाद ही की गई थी । जिसका हिस्सा कांग्रेस संगठन के केन्द्रीय नेतृत्व तक भी पहुंचा था । जिसके सबूत तत्तकालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के यहां पड़े आयकर छापे में भी मिले थे ।

सिंधिया की पसंद के मुकेश जैन :  सरकार ने भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य राजे सिंधिया की पंसद के आई पी एस मुकेश जैन को परिवहन विभाग की कमान सौपने के आदेश जारी कर दिए। नए परिवहन आयुक्त भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी ए डी जी मध्यप्रदेश भवन दिल्ली में पदस्थ हैं। लंबे समय तक प्रतिनियुक्ति पर रहे मुकेश जैन पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य राजे सिंधिया का करीबी बताया जा रहा है। सिंधिया जब केन्द्र मंत्री थे तब उनके ओ एस डी और बाद में उर्जा विभाग में संयुक्त सचिव थे। इसी दौरान सिंधिया केन्द्र में उर्जा मंत्री भी रहे है। इसलिए उनके सिंधिया की पंसद बताया जारहा है। जैन के बारे में यह बताया जारहा है कि वह भोपाल झोन के ए डी जी उपेन्द्र जैन के भाई हैं। यह उल्लेखनीय है कि उपेन्द्र जैन परिवहन विभाग में आयुक्त रह चुके हैं। 
मुकेश जैन के एक भाई मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बालसखा दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी में पार्टनर है । इस बात के सबूत भी आयकर छापों में उजागर हो चुके हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment