वाह रे शिवराज तुमनें तो अटल जी को भी मसखरा बना दिया​​​​​​​


देखो शिवराज सिंह चौहान / सन आॅफ फार्मर

खबर नेशन / khabarnation

भारतीय हिंदी सिनेमा जगत की सुप्रसिद्ध फिल्म दीवार के हीरो विजय और उसकी माँ के बीच एक सीन का संवाद है कि वो तेरा कौन था , जिसनें तेरे हाथ पर लिख दिया कि तेरा बाप चोर है। पर तू तो मेरा खून है जिसने मेरे माथे पर लिख दिया कि तेरा बेटा चोर है। आप कहेंगे इस संवाद का और टिप्पणी के शीर्षक से क्या संबध है तो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी जो इन दिनों सोश्यल मीडिया पर चुनावी वीडियों वायरल तो कर रही है पर इन्हें जारी करने से स्वीकारने से हिचकिचा रही है के मुख्य पात्र शिवराज को हीरो के उसी अंदाज में पेश कर रही है जैसे इसी फिल्म का हीरो एक अन्य फिल्म में सामने आया था।
हम इस टिप्पणी के साथ उक्त वीडियों की लिंक https://youtu.be/eUyr8y-q6mA शेयर कर रहे हैं जो सोश्यल मीडिया पर ट्रैंड़ हो रही है। आप ही तय करें कि क्या भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जो वैश्विक स्तर पर संवेदनशील  और उच्च वैचारिक स्तर के नेता माने जाते हैं को मसखरा नहीं बना दिया गया है।

सवाल है कि क्या यह वीडियों भाजपा ने जारी किया है?

अगर भाजपा ने जारी नहीं किया है,तो फिर किसने जारी किया है ?

मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसे किस मनोभाव के साथ सोश्यल मीडिया पर आगे बढ़ा रहे हैं और क्यों ?

क्या यह राजनैतिक दुष्प्रचार की श्रेणी में माना जाना चाहिए ? 

अगर यह भाजपा द्वारा जारी नहीं किया गया है तो भाजपा सरकार ने अभी तक सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया ?

क्या यह मध्यप्रदेश के मतदाता का उपहास नहीं हैं?
मध्यप्रदेश भाजपा के मीडिया इंचार्ज लोकेन्द्र पाराशर ने भी इस वीडियों की आलोचना करते हुए भाजपा द्वारा जारी करने से इंकार किया । साथ ही उन्होंने चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए ऐसे वीडियों जारी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता जतलाई।

Share:


Related Articles


Leave a Comment