राज्यसभा के लिए राजकुमार पटेल की तगड़ी दावेदारी

खबर नेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में कई नामों पर रस्साकशी तेज हो गई है। बड़े-बड़े धुरंधर नेताओं ने अपनी अपनी पैरवी तेज कर दी है। लेकिन 1 नाम बड़ी तेजी से उभर कर सामने आ रहा है, जो कांग्रेस के लिए किरार कार्ड के रूप में देखा जा रहा है। कभी बुधनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहते हुए दिग्विजय मंत्रिमंडल में मंत्री रहे राजकुमार पटेल को लेकर लॉबिंग तेज हो गई है।

वैसे तो राजकुमार के अलावा सत्यव्रत चतुर्वेदी, सुरेश पचौरी, विजयलक्ष्मी साधो, सज्जन वर्मा जैसे और भी कई बड़े नाम हैं लेकिन राजकुमार पटेल के नाम को लेकर एक अलग ही तर्क दिया जा रहा है किरार समाज को बैलेंस करने के लिए लिहाज से और विदिशा होशंगाबाद के अलावा राजगढ़ गुना संसदीय क्षेत्र में आने वाले किरार समाज के वोटरों को संदेश देने का एक फार्मूला माना जा रहा हैं। यह कहां तक उचित होगा इसके बारे में तो कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ही तय करेंगे , लेकिन सूत्र बताते हैं कि राजकुमार पटेल के नाम को लेकर पिछले 2 दिनों में बड़ी तेजी से विचार शुरू हो गया है।

ऐसा बताया जाता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह जब से किरार समाज की अध्यक्ष बनी है तब से किरार समाज में एक संदेश गया है उसी लिहाज से कांग्रेस राज्यसभा के माध्यम से किरार समाज को साधने का फार्मूला अपनाना चाहती है। अब 13 तारीख को होने वाले राज्य सभा चुनाव के पहले एक या 2 दिन में कांग्रेस अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करते हुए फॉर्म भरवाने की तैयारी  करेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment