मध्यप्रदेश में असर खो गए मोदी

 

मुख्यमंत्री शिवराज मार ले गए बाजी

खबर नेशन / Khabar Nation

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल में संपन्न हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ में असर खोते नजर आए। भाजपा के दावे के अनुसार लगभग साढे पाँच लाख कार्यकर्ताओं की मौजूदगी के बावजूद मोदी का चुनावी शंखनाद जान नहीं फूँक पाया। इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाजी मार ले गए । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी भी खास असर नहीं कर पाई। 
गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी अपनी तीखी भाषण शैली के कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं में ही नहीं बल्कि आम आदमी को भी जबरदस्त तरीक़े से प्रभावित कर जाते हैं । मध्यप्रदेश में किसान आंदोलन , आरक्षण और एट्रोसिटी एक्ट के साथ साथ शिवराज सरकार के खिलाफ व्याप्त एंटीइंकम्बेंसी के कारण माना जा रहा था कि कार्यकर्ता महाकुंभ से भाजपा अपने चुनाव अभियान की जोरदार शुरुआत करेगी । इसी के साथ ही देश में बढते पेट्रोलियम पदार्थों के दाम , बैंक डिफाल्टरों का देश से भागने में सफल रहने और राफेल विमान की खरीदी में गड़बड़ी को लेकर लग रहे गंभीर अरोपों से भाजपा की छवि को धक्का लगा है ।
इस लिहाज से भाजपा ने कार्यकर्ता महाकुंभ को सफल बनाने पिछले तीन माह से पूरी ताकत झोंक रखी थी। मेहनत के अनुरूप भीड़ भी जुटी , लेकिन भाजपा नेताओं के उस दावे की कलई  खोल गई कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह सबसे बड़ा जमावड़ा है। भीड़ जुटी पर जिन बूथ केन्द्रों से पन्ना प्रमुख लाने का दावा किया जा रहा था , वह दावा फेल हो गया । कार्यकर्ताओं की मौजूदगी प्रदेश से लेकर देश के आला नेताओं में जबरदस्त तरीक़े से इजाफा कर सकता था लेकिन मोदी सहित आला नेता मौका चूक गए ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment