अंधेरे में अफसर दे....... डाली गोयल रिसोर्टस की अनुमतियां


इंदौर में अवैध कॉलोनी पनपाने का नया तरीका
खबर नेशन /Khabar Nation

नगर तथा ग्राम निवेश के नवपदस्थ संयुक्त संचालक को अंधेरे में रखकर पिपलिया कुमार गांव की जमीनों की लगभग 40 प्रकरणों को स्वीकृति दिए जाने की तैयारी की जा रही है । गौरतलब है कि पूर्व में इन आवेदनों पर तत्कालीन पदस्थ रहे अधिकारियों ने मौखिक आपत्ति जताते हुए होल्ड कर दिया था ।
लगभग 5 से 6 माह पहले इंदौर जिले के ग्राम पिपलिया कुमार के एक ही खसरे की लगभग 40 आवेदन स्वयं के आवास को लेकर इंदौर के संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश कार्यालय में प्रस्तुत किए गए थे । एक साथ प्रस्तुत आवेदनों को देखते हुए जब अधिकारी मामले की तह में पहुंचे तो पता चला उक्त जमीन पर एक नाले को चैनेलाइज कर दिया गया है । जब इस संदर्भ में आवेदकों से नाले को चैनेलाइज किए जाने की शासकीय अनुमति मांगी तो आवेदक किसी भी प्रकार की अनुमति प्रस्तुत नहीं कर पाए । लिहाजा इन प्रकरणों को होल्ड कर दिया गया ।
हाल ही में इंदौर नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के नवनियुक्त संचालक एस के मुद्गल बनाए गए । विगत सप्ताह भर से पुराने पड़े इन आवेदनों को अचानक पंख लग गए और इनमें अनुमति दिए जाने का प्रक्रिया शुरू हो गई। सूत्रों के अनुसार संभवत 4-5 प्रकरणों को अनुमति दे भी दी गई है । सूत्रों के अनुसार उक्त जमीन पूर्व में अवैध कालोनियों की सूची में थी। जिसे अचानक इंदौर में पदस्थ रहे एक कलेक्टर ने सूची से विलोपन की कवायद कर डाली। बताया जा रहा है की मौके पर रोड डालकर प्लाट काट दिए गए हैं । इन्हें स्वयं के आवास को लेकर अनुमति दिलाए जाने का खेल रचा जा रहा है। उक्त भूमि में गार्डन, ईडब्ल्यूएस एलआईजी, ड्रैनेज, सड़क, और ओवरहेड टैंक के मापदंड का पालन नहीं किया गया । इस तरह से इंदौर में अवैध कॉलोनी पनपाने का नया तरीका ईजाद किया जा रहा हैं ।

जब इस संदर्भ में संयुक्त संचालक एस के मुद्गल से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि वह अभी हाल ही में पदस्थ हुए हैं और उन्हें इन प्रकरणों की जानकारी नहीं है । उन्होंने आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही इस मामले को दिखवाकर उचित कदम उठाएंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment