नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का दुरुपयोग कर रही कांग्रेस : अजयप्रताप सिंह

खबर नेशन / Khabar Nation

हाईकोर्ट के फैसले से साबित, नेशनल हेराल्ड की

संपत्ति का दुरुपयोग कर रही कांग्रेस : अजयप्रताप सिंह

 

                भोपाल। देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थिति हेराल्ड हाउस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है और अब कांग्रेस को चाहिए कि वह माननीय न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र की जमीन और उसकी सभी संपत्तियों पर से कब्जा छोड़ दे। यह बात हेराल्ड हाउस के मामले में हाईकोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री अजयप्रताप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी का यह आरोप सही साबित हुआ है कि कांग्रेस एक समाचार पत्र के नाते नेशनल हेराल्ड को मिली जमीन और संपत्ति का दुरुपयोग और व्यवसायिक हितों के लिए उसका दोहन करती रही है।

                दिल्ली हाईकोर्ट ने नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स की वह याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी, जो उसने विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए हेराल्ड हाउस को खाली करने के आदेश के खिलाफ लगाई थी। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने एसोसिएटेड जर्नल्स को यह आदेश दिया है कि वह दो सप्ताह के अंदर हेराल्ड हाउस खाली करे। गौरतलब है कि एसोसिएटेड जर्नल्स पर नेहरू-गांधी परिवार और कांग्रेस पार्टी का आधिपत्य है और भारतीय जनता पार्टी लगातार यह कहती रही है कि कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार एक समाचार पत्र को सरकार द्वारा दी गई जमीन और उसकी संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सत्य की जीत बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री अजयप्रताप सिंह ने कहा है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए ऐसोसिएटेड जर्नल्स की मालिक कांग्रेस को तत्काल हेराल्ड हाउस खाली कर देना चाहिए। श्री सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट का यह फैसला भले ही दिल्ली के हेराल्ड हाउस के बारे में है, लेकिन नैतिकता का परिचय देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित देश के अन्य शहरों में स्थित नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का दुरुपयोग भी बंद कर देना चाहिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment