मध्यप्रदेश की तस्वीर भाजपा ने बदली है : नितिन गड़करी

खबरनेशन / Khabarnation

मध्यप्रदेश की तस्वीर भाजपा ने बदली है : नितिन गड़करी

                जबलपुर। कठिन परिस्थितियों से निकालकर भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलकर विकासशील से विकसित प्रदेश बनाने का कार्य किया है। यह बात केन्द्रीय भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने आज बुधवार को जबलपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। बाद में आप सिवनी जिले के बरघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले के सौंसर में जनसभा को संबोधित किया।

प्रदेश हर क्षेत्र मे ऊँचाइंयां छू रहा है

                श्री गड़करी ने कहा कि मप्र पिछड़े राज्यों की लिस्ट से बाहर आकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए ऊँचाइयां छू रहा है यह भाजपा सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। कृषि के क्षेत्र में पूरे देश में मप्र अव्वल है। यहां की कृषि विकास दर लगभग 20 प्रतिशत जो अन्य राज्यों से काफी आगे है। किसानों की स्थिति को सुधारने के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार ने लगातार कार्य किये हैं। चाहे प्याज हो, सोयाबीन हो, तिलहन हो या दलहन सभी इन सब की फसलों पर किसानों को लाभ मिले इस हेतु सरकार ने अनुकरणीय कार्य किये हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में प्रदेश में नित नये कार्य हो रहे हैं और एक नया प्रदेश बनकर तैयार हुआ है। एरीगेशन में मप्र ने उन्नति की है। औद्योगिक क्षेत्र में प्रदेश में डेव्हलपमेंट हुआ है साथ ही लगातार इंडस्ट्रीयल इन्वेस्टमेंट भी प्रदेश में आ रही है। मप्र शिक्षा के क्षेत्र में आगे आ रहा है। भाजपा सरकार ने छोटे से छोटे कार्य करने वाले व्यक्तियों के उत्थान के लिये कार्य किया है जिनमें बाल काटने वाले, रेहड़ी लगाने वाले, लकड़ी और लोहे का कार्य करने वालों को स्थायित्व प्रदान करने का कार्य भाजपा की सरकार ने किया है।

भाजपा सरकार ने कृषि के विकास के लिये महत्वपूर्ण कदम उठाये

                हमारे देश में खाद्यान्न का भाव ग्लोबल इकॉनॉमी से तय होता है। चीनी का भाव ब्राजील से तय होता है, सोयाबीन का भाव अर्जेन्टाइना तय करता है, मक्के का भाव अमेरिका तय करता है और पॉमोलिव का भाव मलेशिया तय करता है पर पिछले दो तीन सालों से कृषि उत्पादों की कीमत कम हुई है और उसका परिणाम हुआ कि हमारे यहां भी कीमत एमएसपी से नीचे चली गई थी और केन्द्र सरकार व मप्र सरकार ने इसके लिये सकारात्मक कदम उठाये हैं जिसके परिणामस्वरूप आज स्थिति बेहतर हुई है। विश्व बाजार में जिन खाद्यान्नों की कीमत अधिक है उनकी कीमत भी भारत मे कम है जिससे किसानों को फायदा मिल रहा है। श्री गड़करी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सर्कुलस चीनी बनाने की अपेक्षा उसका एथेनॉल बनाने का निर्णय किया है। जिसका फायदा गन्ना उत्पादक किसानों को हुआ है जो कि पूरे देश मे 180 लोकसभा क्षेत्रों में बहुतायत है।

                मप्र में सोयाबीन अधिक मात्रा में पैदा होता है हमने मलेशिया से आने वाले पॉमोलिव तेल पर 45 प्रतिशत की ड्यूटी लगाई जिससे सोयाबीन जिसमें 49 प्रतिशत प्रोटीन होता है उसे हम चाइना, ईरान, बांग्लादेश में अच्छे भाव में निर्यात कर रहे है। दालों की कीमत भी कम हुई है। हमने कई देशों से इसके लिये भी करार किया था जिसमें कनाड़ा से, दक्षिण आफी्रका से करार हुए थे जिसका फायदा हमे मिला है।

सिंचाई के क्षेत्र में बड़ी योजनाएं लागू हुईं

                मप्र में सिंचाई के लिये हमने बड़ी-बड़ी योजनाएं लागू की हैं। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना में 20 हजार करोड़ की योजना हमने मंजूर की है मप्र पूरे देश में फस्टेट ग्रोइंग एग्रीकल्चर स्टेट है जिसमें स्वयं भी एरीगेशन के क्षेत्र मे कार्य किये हैं। प्रदेश मे केन-बेतवा जैसी बड़ी योजना अपने अंतिम चरण में है। यह पूरे बुंदेलखंड की पानी की समस्या को सुलझा सकती है इसके लिये 90 प्रतिशत की राशि भारत सरकार देगी और शेष राशि मप्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सहमति के बाद हम इस योजना का शुभारंभ कर देंगे।

मप्र में  अब पर्याप्त बिजली है साथ ही सड़कों का विकास हुआ है

                2003 के पहले के प्रदेश में मैने भी देखा है कि बिजली की सबसे बड़ी समस्या मप्र में होती थी। आज बदलाव हुआ है और बिजली के मामले मे मप्र सरप्लस है। मप्र की सड़कों की दशा बदली है आप प्रदेश से किसी भी अन्य राज्य में जाइये आपको मप्र की सड़कों में जो अंतर आया है वह दिखाई देगा। यूपीए के समय राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 5186 किमी थी अब वह 13248 किमी हो गई है साथ ही एनएच की संख्या भी 100 हो गई है मतलब हमने तीन गुना राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये हैं।  श्री गडकरी ने कहा कि 2 लाख करोड़ के कार्य केन्द्र सरकार केन्द्र सरकार ने मप्र में घोषित कर दिये है और 70 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं साथ ही 60 हजार करोड़ कार्य के टेण्डर की प्रक्रिया में हैं। मप्र में 1445 किमी टू लेन सड़क का निर्माण हमने 60 प्रतिशत पूरा किया है जिनमे इन्दौर-बैतूल, सांची-सागर, बरेला-मंडला, सागर-बीना, महत्वपूर्ण सड़के हैं। बड़े प्रोजेक्ट जो 3145 किमी है जो 50प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है जिनमें व्याबरा-भोपाल, व्याबरा-देवास, खजुराहो-रीवा-कटनी शामिल हैं। करीब 3514 किमी की राज्य सड़कों को 1575 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप मे परिवर्तित करने डीपीआर बनाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिनमें होशंगाबाद-पिपरिया, टिमरनी-होशंगाबाद, नरसिंहपुर-शहपुरा, पिपरिया-गाडरवारा-करेली के कार्य होना है।

केन्द्र सरकार ने मप्र में बंद पड़ी सड़क निर्माण योजनाओं को प्रारंभ किया

                श्री गड़करी ने कहा कि मेरे मंत्री बनने के पश्चात मप्र में बंद पड़े 16 से 17 हजार करोड़ के कार्यों को पुनः प्रांरभ किया गया है। जिसमें भोपाल-ब्यावरा पैकेज, भोपाल-ब्यावरा पैकेज 2, अब्दुल्लागंज-बैतूल पैकेज, अब्दुल्लागंज-बैतूल पैकेज 2, चारघाट, जबलपुर से हिरन नदी, पन्ना-सतना जैसे कार्यशुरू हुए हैं। हमने 12 हजार करोड़ के कार्य अवार्ड कर दिये हैं। सागर-वाराणसी, सागर-लखनऊ, इंदौर-नागपुर, दाहौद-इंदौर-भोपाल-सागर के सड़कों के कार्य जिनकी कीमत 75 हजार करोड़ है जो हमने मंजूर कर दी है जिसकी डीपीआर बनना प्रारंभ हो गई है। मप्र में 6 हजार करोड़ की लागत से चंबल एक्सप्रेस हाइवे को प्रस्तावित किया है इससे चंबल के पिछड़े क्षेत्रों का विकास होगा। इसमें लॉजिस्टिक पार्क, इंडस्ट्रयल सेंटर्स, कृषि विकास केन्द्र, फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, इंटरटेनमेंट और रिसॉर्ट भी बनाये जायेंगे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस हाइवे का लाभ मप्र को मिलेगा

                केन्द्र सरकार दिल्ली से मुंबई के बीच एक्सप्रेस हाइवे बना रही है। इस एक्सप्रेस हाइवे की विशेषता है कि 250 किमी यह मप्र से गुजरेगा। यह एक्सप्रेस हाइवे गुडगांव से शुरू होकर जयपुर रिंग रोड, सवाईमाधोपुर, अलवर होता हुआ मप्र के झाबुआ, रतलाम से निकलेगा। इस एक्सप्रेस हाइवे से मुंबई से दिल्ली की दूरी 12 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस हाइवे की विशेषता है कि यह मप्र राजस्थान, महाराष्ट्र ग्रामीण और पिछड़े आदीवासी इलाकों से गुजरेगा जिससे इन क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी। इस एक्सप्रेस हाइवे के लिये बड़ौदा से मुंबई के लिये हमने 80 हजार करोड़ का कार्य अवार्ड कर दिया है।

जबलपुर में हो रहे लगातार विकास कार्य

                जबलपुर के लिये केंद्र सरकार द्वारा पहले ही प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाईओवर, रिंग रोड और जबलपुर-अमरकंटक मार्ग को एन.एच बनाने की स्वीकृति हो चुकी है शीघ्र ही यह कार्य प्रारंभ होंगे। हम जबलपुर में लगभग 5 हजार करोड़ के कार्य से जबलपुर को सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

विकास में सहभागी बनने पुनः भाजपा को जितायें

                मप्र में हुए विकास कार्यों और भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी नीतियों को देखते हुए मप्र की जनता से अपील करता हूँ कि विकास के लिये भाजपा को पुनः वोट दें और अपनी सहभागिता मप्र के विकास में शामिल करें। पत्रकार वार्ता में चंपारन बिहार के सांसद डॉ. संजय जायसवाल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. राजेन्द्र फड़के, भाजपा नगर अध्यक्ष जी.एस.ठाकुर, महापौर डॉ. स्वाती गोडबोले, संभागीय मीडिया प्रभारी रवीन्द्र पचौरी, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत साहू, नितिन भाटिया, उपस्थित थे।

 

Share:


Related Articles


Leave a Comment