कोरोना लॉक डाउन का सबसे अनोखा तबादला आदेश

 
मध्य प्रदेश का पहला मामला और संभवत देश का भी पहला मामला
खबर नेशन / Khabar Nation

विश्वव्यापी कोविड-19 कोरोनावायरस वायरस संक्रमण के लॉक डाउन के दौरान मध्यप्रदेश सरकार का एक तबादला और उसके बाद उस आदेश को पालन कराने की प्रक्रिया अनोखे तौर पर दर्ज हो गई । हालांकि उक्त आदेश सरकारी महकमे के अफसर पालन नहीं करा पाए । संभवतया यह मामला मध्य प्रदेश का पहला मामला है और देश का भी पहला मामला हो सकता है ।
यह अनोखा कारनामा कर दिखाया है मध्य प्रदेश के खनिज साधन विभाग ने । खनिज साधन विभाग मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय भोपाल के आदेश क्रमांक डी-426 /DSMRD /2020 भोपाल, दिनांक 24/04/2020 के द्वारा अनूप मिश्रा उप संचालक ( खनिज प्रशासन ) संचालनालय भौमिकी एवं खनिकर्म भोपाल को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए जिला डिंडोरी में प्रभारी अधिकारी (खनिज शाखा) के पद पर पदस्थ कर दिया । तबादला आदेश के आधार पर अनूप मिश्रा को एकतरफा कार्यमुक्त कर दिया ।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संपूर्ण देश में लॉक डाउन था और भारत सरकार ने आवागमन के सारे साधनों पर प्रतिबंध लगा रखा था ।
तबादला आदेश से प्रभावित अनूप मिश्रा ने दो मई को संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म मध्यप्रदेश शासन  भोपाल को पत्र लिखते हुए अनूपपुर जिले में ज्वाइनिंग में असमर्थता जताई । उन्होंने पत्र में कारणों का उल्लेख करते हुए लॉक डाउन की अवधि में पब्लिक ट्रांसपोर्ट रेल एवं बस की अनुपलब्धता , भोपाल से डिंडोरी जिले के मार्ग में आने वाले जिलों होशंगाबाद, नरसिंहपुर, जबलपुर जिले की सीमाओं को सील किए जाने , भोपाल के रेड जोन के चलते संवेदनशील होने , कोरोना वायरस संक्रमण के चलते केन्द्र सरकार की पचास साल से अधिक और बीमारों ( अनूप मिश्रा की उम्र 58  वर्ष है एवं वे हायपर टेंशन और हृदय रोगी हैं)के घर में सुरक्षित रहने के निर्देश , डिंडोरी जिले में उप संचालक का पद स्वीकृत न होने , का हवाला देते हुए लॉक डाउन अवधि समाप्त होने तक या सामान्य स्थिति बहाल होने जो भी पहले हो तक के समय के लिए आदेश स्थगित करने का अनुरोध किया था । 
इस पत्र के मिलने के चार दिन बाद दिनांक 06/05/2020 को डिंडोरी जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने खनिज विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को पत्र लिखकर कोरोना वायरस संक्रमण में शासकीय अमले की कमी बताते हुए अनूप मिश्रा को तत्काल ज्वाइनिंग के निर्देश देने की आवश्यकता जतला दी । डिंडोरी कलेक्टर के उक्त पत्र को आधार बनाकर संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म मध्यप्रदेश शासन भोपाल ने उसी तारीख को एक पत्र लिखकर डिंडोरी तक शासकीय वाहन मय चालक के उपलब्ध कराते हुए डिंडोरी जिले में ज्वाइनिंग के निर्देश दे डाले । सूत्रों के अनुसार उप संचालक अनूप मिश्रा ने अभी तक ज्वाइनिंग नहीं दी है ।
सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म विभाग में अफसरों के बीच जमकर तनातनी चल रही है और योग्य अफसरों को षड़यंत्र पूर्वक प्रताड़ित किया जा रहा है । इस षड़यंत्र को अंजाम देने में बड़े बड़े अधिकारी भी शामिल हैं ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment