कुलाला में शहीद संदीप यादव की प्रतिमा का अनावरण

लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने देवास में किया पंचायत चुनावों की तैयारी का शंखनाद

 

खबर नेशन / Khabar Nation 

 

मध्यप्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आज देवास जिले के प्रवास के दौरान आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी का शंखनाद किया। सोनकच्छ विधानसभा के काकडदा में मांगलिक भवन का लोकार्पण करने पहुंचे मंत्री श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में ग्रामीणों से आव्हान किया की आप सही निर्णय लें। गाँव के विकास के लिए पंचायत चुनावों में अच्छे पंच सरपंच चुनकर भेंजे। यहाँ की आबादी पड़े लिखे लोगों की है। इस बार एक मिसाल बनना चाहिए काकडता पंचायत। आप यहाँ से निर्विरोध चुनाव करें और आसपास की पंचायतों के लिए एक उदाहरण पेश करें। साथ ही आसपास के जिलों के लिए भी मिसाल कायम करें।

 

श्री वर्मा इसके पश्चात चौबारा धीरा पहुंचे और वहां आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सम्मिलित हुवे। इस दौरान आमजनों की समस्याएँ जानकार अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री वर्मा पिछले समय में कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हुवे संदीप यादव की प्रतिमा का अनावरण करने कुलाला पहुंचे। अमर शहीद संदीप यादव की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया तथा उनके पिता श्री कांतिलाल जी तथा माता श्रीमती सुगनबाई का भी सम्मान किया। श्री वर्मा ने कहा कि हमें गर्व है शहीद संदीप यादव जैसे वीर सपूतों पर।

Share:


Related Articles


Leave a Comment