शिवराज से कमलनाथ के दस सवाल

खबर नेशन/ khabarnation

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अलग अलग बातों पर 10 सवाल पूछे हैं।
कल भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में सब से पहले सवाल में उन्होंने चौहान से पूछा है कि वो कम से कम 10 ऐसे सरकारी अस्पतालों का नाम बतायें जहां अच्छी दवाईयां मिलती हों,डाक्टर हर समय उपलब्ध हों और गरीबों तथा मरीजों को सही दाम पर दवांए मिल जाती हों।
अपने दूसरे सवाल में कमलनाथ ने कहा कि मुख्मंत्री 10 ऐेेसे सरकारी स्कूलों के नाम बतायें जहां गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलती हो,अच्छी तादाद में शिक्षक हों पीने के लिये अच्छा और साफ पानी हो और 100 प्रतिशत बच्चे पास हो जाते हों।
तीसरे सवाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चौहान से 10 ऐसे क्षेत्रों के नाम बताने को कहा जहां पर लडकियां और औरतें अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं और जहां पर वो बिना किसी भय के घूम सकती हैं।
अपने चौथे सवाल में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री से 10 ऐसी मंडियों के नाम बताने को कहा जहां पर किसान  ये कहें कि सरकार ने उन के काम को फायदे का धंधा बना दिया है और जहां किसान ये माने की उन को उन की उपज के सही दाम मिल जाते हैं।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने चौहान से ऐसे 10 क्षेत्रों के नाम बताने को कहा जहां पर युवा ये कहें कि चौहान की सरकार के आने के बाद उन को रोजगार के अवसर मिले हैं।
इन के अलावा कमलनाथ ने जिन बातों पर चौहान से सवाल पूछे हैं वो नर्मदा, प्रदेश में बिजली की आपूर्ति सरकार के काम करने के ढंग जैसी चीजों से जुडे हुये हैं।

Share:


Related Articles


Leave a Comment