काँग्रेस कार्यसमिति से हटाए जाने पर दिग्विजय को मलाल नहीं

 

राहुल के फैसले पर कहा इसमें बुरा मानने की कोई बात नहीं

खबर नेशन / Khabarnation


मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को दो दिन पूर्व अन्य बुजुर्ग नेताओं के साथ कांग्रेस की कार्य समिति से हटाया गया है ने आज कहा कि वे इस कदम को जरा भी बुरा नहीं मानते हैं।
खबर नेशन के अरविंद शर्मा से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस फैसले का बुरा मानने वाली कोई बात ही नहीं है।

यहां पर यह कहना बहुत जरूरी है कि दिग्विजय बहुत पहले से यह कहते आ रहे हैं कि पार्टी में नये और युवा लोगों को जगह दी जानी चाहिए और पुराने और उम्रदराज लोगों को हटा देना चाहिए।
यहां पर यह बताना भी एक तरह से जरूरी बनता है कि अभी हाल ही में दिग्विजय सिंह कांग्रेस के महासचिव पद से भी बाहर हो गये हैं। वे इस पद पर भी बहुत  सालों तक रहे थे।
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा एक साथ बुजुर्गे नेताओं को कार्य समिति से बाहर करने के  फैसले को कई लोग एक साहसी कदम के तौर पर भी देख रहे हैं और उन का कहना है कि राहूल अपनी खुद की टीम के साथ मिल कर कांग्रेस को आगे बढाने का काम अब आराम से कर सकते हैं।
अब इस के बाद दिग्विजय सिंह के पास एक ही जवाबदारी बाकी है और वो है मध्यप्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति के अध्यक्ष की ।

अपनी इस जवाबदारी के तहत वे इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में होेने वाले विधान सभा चुनाव के लिये पूरे प्रदेश का दौरा करते रहेंगे।

उन के सर्मथकों का भी यह कहना और मानना है कि आने वाले कुछ समय में दिग्विजय अपना पूरा समय और ध्यान मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय करने पर ही लगायेंगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment