मंत्रियों के बंगलों से महंगा निकला सुन्दर डेयरी फार्म

 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने जाने के लिए तत्कालीन सरकार ने खर्च कर डाले सात सौ करोड़ रुपए


विधानसभा से हुआ खुलासा


खबर नेशन / Khabar Nation

कमलनाथ सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बंगलों पर हुए रिनोवेशन के खर्चों से ज्यादा विदिशा जिले के सुन्दर डेयरी फार्म पर सरकारी पैसा फूंक दिया गया  । इस फार्म हाउस पर तत्त्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने जाने के लिए लगभग सात सौ करोड़ रुपए फूंक दिए गए । इस खर्चे को लेकर विदिशा विधायक शशांक कृष्ण भार्गव ने विधानसभा में बजट पर हो रही चर्चा के दौरान हस्तक्षेप करते हुए आरोप लगाया , लेकिन भार्गव को बोलने नहीं दिया गया ।
विधानसभा में हुई चर्चा के अनुसार शंशाक कृष्ण भार्गव ने कहा कि उपाध्यक्ष महोदय बंगलों के ऊपर लड़ाई हो रही है कि किसके बंगले पर कितना पैसा खर्च किया, मैं आपके माध्यम से पूछना चाहता हूं कि हमारे यहां विदिशा में एक सुंदर डेयरी फार्म है,उसका रोड़ बनाने में और पुल बनाने के लिए कितने हज़ार करोड़ रुपया खर्च करके सिर्फ एक आदमी को जाने के लिए व्यवस्था दी गई । इसके अलावा भार्गव ने बिजली को लेकर भी आरोप लगाये ।
गौरतलब है कि सुन्दर डेयरी फार्म मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फार्म हाउस है , जिसे उनके बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान संचालित करते हैं । कुछ साल पूर्व मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों और अखबारों में एक विज्ञापन काफी चर्चित हुआ था " दूध का धुला दध सुधामृत " । सुधामृत दूध इसी सुन्दर डेयरी का उत्पाद था ।
जब विधानसभा में हुई बजट चर्चा में यह आरोप लगाने वाले कांग्रेस विधायक शशांक कृष्ण भार्गव से बात की तोउन्होंने कहा कि जब सदन में कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के बंगलो पर किए गए खर्चो को लेकर कोई कह रहा था कि तीन करोड़ खर्च हुए कोई अड़तीस करोड़ तो कोई पचास करोड़ खर्च हुए तब मैंने यह कहा था ।  उन्होंने कहा कि विदिशा जिले में सांची से उदयगिरी तक के बायपास पर मात्र दो गांव को लाभ हुआ है । बैस नदी पर पचास साठ करोड़ की लागत से एक पुल बना दिया गया। एडिशनल बायपास ढोलखेड़ी पर खोला गया । इस पूरी सरकारी राशि का खर्च सिर्फ एक आदमी के चोरी छिपे आने जाने के लिए  किया गया। जिसमें लगभग सात सौ करोड़ रुपए का दुरुपयोग किया गया है ।

Share:


Related Articles


Leave a Comment